गोपालगंज: लॉकडाउन के कारण जहां एक ओर मानवीय क्रियाकलाप ठप है. वहीं, अपराधी अपने वारदातों को अंजाम देने में मशगूल है. ताजा मामला जिले उचकागांव थाना अंतर्गत बरवा मठ के पास का है. यहं अज्ञात बदमाशों ने जदयू विधायक के करीबी की गोली मारकर हत्या कर दी.
JDU विधायक के करीबी की गोली मारकर हत्या, जांच में जुटी पुलिस - PATNA NEWS
मृतक शम्भू मिस्र जदयू विधायक अमरेन्द्र कुमार पांडेय के करीबी हैं. हत्या की खबर मिलते ही जिले में सनसनी फैल गई. विधायक अमरेन्द्र पांडेय के भतीजे मुकेश पांडेय ने बताया कि प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार कुछ अपराधियों की पहचान कर ली गई है.
'हत्या के बाद अपराधी फरार'
मृतक की पहचान कटैया थाना अंतर्गत बभनोउली के निवासी 52 वर्षीय शम्भू मिस्र के रूप में हुई. बदामाशों ने उचकागांव थाने के बरवा मठ के पास शम्भू मिस्र पर ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू कर दी. हत्या के बाद सभी बदमाश फरार हो गए. घटना के बाद इलाके में दहशत का माहौल है.
जिला प्रशासन से गिरफ्तारी की मांग
मृतक शम्भू मिस्र जदयू विधायक अमरेन्द्र कुमार पांडेय के करीबी हैं. हत्या की खबर मिलते ही जिले में सनसनी फैल गई. इसको लेकर जिला परिषद अध्यक्ष और कुचायकोट विधायक अमरेन्द्र पांडेय के भतीजे मुकेश पांडेय ने बताया कि प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार कुछ अपराधियों की पहचान कर ली गई है. उन्होंने जिला प्रशासन से जल्द से जल्द बदमाशों की गिरफ्तारी की मांग की.