बिहार

bihar

ETV Bharat / state

गोपालगंज: पंचायत चुनाव के लिए जनसंपर्क के दौरान खूनी संघर्ष, चली गोलियां - पंचायत चुनाव के दौरान हिस्सा

गोपालगंज में पंचायत चुनाव को लेकर जनसंपर्क के दौरान दो गुटों के बीच हिंसक झड़प हो गई. इस घटना में एक गुट के एक व्यक्ति को बुरी तरह से चोटें आई हैं. बताया जाता है कि उनके पैर की हड्डी टूट गई है. गांव में तनाव का माहौल है. पढ़ें पूरी खबर...

जनसंपर्क के दौरान खूनी संघर्ष
जनसंपर्क के दौरान खूनी संघर्ष

By

Published : Oct 19, 2021, 2:27 PM IST

गोपालगंजः बिहार पंचायत चुनाव के चौथे चरण के जनसंपर्क के दौरान गोपालगंज जिले में दो गुटों के बीच खूनी झड़प हुई है. इस झड़प में एक पक्ष के उमेश शाही नाम के व्यक्ति बुरी तरह जख्मी हो गए हैं. इधर गांव में तनाव की स्थिति बनी हुई है, जिसे देखते हुए पुलिसकर्मी गांव में कैंप कर रहे हैं.

इसे भी पढ़ें- पंचायत चुनाव की वोटिंग से पहले दो पक्षों में हिंसक झड़प, बीच-बचाव करने पहुंचे ASI घायल

दरअसल, यह घटना जिले के हथुआ प्रखंड के चैनपुर पंचायत की है. जहां जनसंपर्क के दौरान उमेश साही गुट और गांव के यशवंत राय के परिवार के लोगों के बीच झड़प हो गई. तू-तू, मैं-मैं से शुरू हुआ विवाद देखते ही देखते हिंसक हो गया और एक दोनों गुटों के समर्थक एक दूसरे पर टूट पड़े.

हालांकि, यशवंत राय के समर्थकों को भारी पड़ता देख उमेश शाही के लोग वहां से भाग खड़े हुए. फिर यशवंत राय के समर्थकों ने उमेश शाही को पकड़कर उसकी बुरी तरह से पिटाई कर दी. उनकी लाठी-डंडों से इतनी पिटाई की गई कि पूरा शरीर लहूलुहान हो गया. उन्हें तुरंत अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया, जहां उनका इलाज चल रहा है. जानकारी के मुताबिक उनके पैर की हड्डी भी टूट गई है.

इसे भी पढ़ें-मतदान के बाद प्रत्याशी समर्थकों के बीच हिंसक झड़प, दोनों ओर से चली गोली और लाठी-डंडे

बताया जाता है कि दोनों ही लोग दबंग किस्म के हैं. दोनों के बीच पहले से भी विवाद चलता आ रहा है. मिली जानकारी के मुताबिक उमेश शाही की बहन इस बार मुखिया का चुनाव लड़ रही हैं, वहीं यशवंत राय के परिवार के लोग भी मैदान में हैं. अपना वर्चस्व बनाए रखने के लिए इस खूनी संघर्ष को अंजाम दिया गया है. ग्रामीणों ने गोली चलने की भी बात कही है.

इस घटना के बाद गांव में माहौल तनावपूर्ण हो गया है. इधर, इस घटना के बाद हथुआ डीएसपी नरेश कुमार दल-बल के साथ गांव पहुंच गए हैं. बड़ी तादाद में पुलिसकर्मी गांव में कैंप किए हुए हैं. अतिरिक्त पुलिस बल को भी बुलाया गया है.

इसे भी पढ़ें-औरंगाबाद में मतदान के दौरान हिंसक झड़प में तीन घायल, पुलिस पर हुई पत्थरबाजी

पुलिस मामले की जांच में जुट गई है. हालांकि, गोली चलने की खबर की आधिकारिक पुष्टि नहीं की जा सकी है. पुलिस ने पूछताछ के बाद एक महिला समेत दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. उनसे पूछताछ की जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details