गोपालगंज:प्राथमिक उर्दू विद्यालय की शिक्षिका और प्राचार्या के बीचहिंसक झड़पहुई है. इस घटना के बाद शिक्षिका के शरीर पर कई जगह जख्म के निशान पड़ गए हैं. वहीं शिक्षिका ने स्थानीय थाने में प्राचार्या खिलाफ मामला दर्ज कराया है.
यह भी पढ़ें-बहुते महंगाई है! सिर पर छोटा सिलेंडर, गले में प्याज की माला, अब तो कुछ बोलिए सरकार
शिक्षिका और प्राचार्या के बीच मारपीट
दरअसल पीड़ित शिक्षिका ने प्राचार्या पर मारपीट का आरोप लगाते हुए स्थानीय थाना में लिखित आवेदन देकर मारपीट समेत कई आपत्तिजनक आरोप लगाये हैं. पीड़ित शिक्षिका रेणु गोंड ने बताया की जब वह पढ़ा रही थी तभी वहां मौजूद महिला प्रधानाध्यापिका संजीदा खातून क्लास में आईं और शिक्षिका को प्रताड़ित करने लगी.
मामला दर्ज
पीड़िता रेनू गोंड ने बताया कि इससे पहले भी इस तरह के कई मामले प्राथमिक विद्यालय में हो चुके हैं. कई बार उच्चाधिकारियों को आवेदन दिया गया है. लेकिन कोई भी कार्रवाई नहीं होती है. फिलहाल पुलिस प्राप्त आवेदन के आधार पर मामले की जांच में जुट गई है.