गोपालगंजः चीन में फैले कोरोना वायरस का डर अब गोपालगंज के लोगों को भी सताने लगा है. इसको लेकर जिले में अलर्ट भी जारी है. इसके साथ ही चीनी पर्यटकों पर विशेष नजर रखी जा रही है. यहां एक सबसे बड़े होटल रॉलसन के बाहर ये सूचना लागाई गई है, कि 'चाइनीज टूरिस्ट नॉट अलाउड सॉरी, सॉरी, सॉरी'
इस होटल में अक्सर ठहरते हैं टूरिस्ट
दरअसल चीन के पर्यटक अक्सर बोध गया जाने के क्रम में कुशीनगर भी आते रहते हैं. जो गोपालगंज के रास्ते कुशीनगर जाते हैं. इस दौरान उनका ठहराव इस होटल में अक्सर होता रहता है. कोरोना वायरस को लेकर गोपालगंज के इस होटल ने चीन के लोगों को रूम देने से मना कर दिया है. इसके लिए बाजाबता होटल के बाहर नोटिस लगाया गया है.