बिहार

bihar

ETV Bharat / state

हादसा: पटाखा फोड़ने में बच्चा झुलसा, अस्पताल में भर्ती - Child scorched in Bhojpurwa village

मांझा थाना क्षेत्र के भोजपुरवा गांव में पटाखा फोड़ने के दौरान एक बच्चा गंभीर रुप से घायल हो गया है. जिसे सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

Gopalganj
Gopalganj

By

Published : Nov 27, 2020, 3:14 PM IST

गोपालगंज: मांझा थाना क्षेत्र के भोजपुरवा गांव में पटाखा फोड़ने के दौरान एक बच्चा बुरी तरह झुलस गया. इसके बाद परिजनों ने इलाज के लिए उसे सदर अस्पताल में भर्ती कराया. जहां डॉक्टरों की देख-रेख में इलाज जारी है.

क्या है पूरा मामला
बताया जाता है कि 10 वर्षीय बच्चा अंकित अपने मुहल्ले में पटाखा फोड़ रहा था. इसी दौरान पटाखे से निकली चिंगारी से उसके कपड़े में आग लग गई, जब तक वह अपना कपड़ा खोल पाता, तब तक आग पूरे शरीर मे फैल चुकी थी. स्थानीय लोगों के सहयोग से आग बुझाया गया और उसे इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया.

पटाखों से बच्चों के जलने की संभावना
विभिन्न कारणों से देश के अनेक इलाकों में वायु प्रदूषण का स्तर बढ़ रहा है. ऐसे में पटाखों से होने वाला प्रदूषण अधिक हानिकारक होता है. उसके कारण अनेक जानलेवा बीमारियों हृदय रोग, फेफड़े, गॉल ब्लैडर, गुर्दे, कैंसर जैसे रोगों का खतरा बढ़ जाता है. इसके अलावा पटाखों से मकानों में आग लगने और लोगों खासकर बच्चों के जलने की संभावना होती है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details