बिहार

bihar

ETV Bharat / state

VIDEO: बच्चे को सुधारने के लिए पिता ने हॉस्टल भेजा.. जिद में बेटा चौथे माले की रेलिंग पर लटक गया - Rescue Of Child in Gopalganj

गोपालगंज में छत से लटककर बच्चे ने हाईवोल्टेज ड्रामा किया (Child Did High Voltage Drama). काफी मशक्कत के बाद उसका रेस्क्यू किया गया. घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच की. पढ़िये पूरी खबर.

गोपालगंज में छत से लटके बच्चे का रेस्क्यू
गोपालगंज में छत से लटके बच्चे का रेस्क्यू

By

Published : Mar 8, 2022, 11:05 PM IST

Updated : Mar 9, 2022, 11:30 AM IST

गोपालगंज:बिहार के गोपालगंज में एक बच्चे ने हाईवोल्टेज ड्रामा कर दिया. नगर थाना क्षेत्र के बंजारी रोड स्थित हॉस्टल के चार मंजिला इमारत से छात्र ने कूदने का प्रयास किया. इस दौरान बच्चा छत से लटक गया. बच्चे की हरकत देख आस-पास के लोग इक्कठा हो गए. वहीं हॉस्टल संचालक का हाथ पांव फूलने लगा. बच्चे कि इस हरकत को देख हॉस्टल के कर्मियों ने पुलिस को सूचना दिया. कड़ी मशक्कत के बाद छत से लटके बच्चे का रेस्क्यू (Rescue Of Child in Gopalganj) किया गया.

ये भी पढ़ें-VIDEO: सड़क पर बिहार के शराबबंदी की पोल खोल रहा शराबी.. राहगीर भी हुए परेशान

चार मंजिले इमारत से लटककर बच्चे ने किया ड्रामा: घटना के सन्दर्भ में बताया जा रहा है कि यादोपुर थाना क्षेत्र के माणिकपुर गांव निवासी कपिल देव यादव के पुत्र अजित कुमार, जो दूसरी कक्षा का छात्र है. उसके द्वारा किये जा रहे बदमाशी को देखते हुए परिवार वालों ने उसे बंजारी रोड स्थित ज्ञानलोक हॉस्टल में दाखिला करा दिया, ताकि उनका बेटा सुधर सके और बदमाशी छोड़ पढ़ाई में दिमाग लगा सके. इसी बीच मंगलवार को बच्चे की मां अपने बेटे से मिलने हॉस्टल पहुंची. मां ने अपने बेटे से बाजार जाने की बात कही, तभी लड़ने ने मां के साथ बाजार जाने के लिए जिद करने लगा.

जिद न मामले पर किया हाईवोल्टेज ड्रामा: मां ने यह कहते हुए उसे बाजार नहीं ले गई कि वह घर जाने के लिए जिद करने लगेगा. इसके बाद बच्चे ने जो किया उससे हर कोई हक्का बक्का रह गया. स्कूल की प्रिंसीपल के माने तो सदर प्रखंड के मानिकपुर गांव के रहनेवाले इस बच्चे की मां और मौसी मंगलवार की शाम उससे मिलने हॉस्टल आयी थीं. बच्चे ने मां और अपनी मौसी से बाजार में घूमाने का जिद किया, लेकिन दोनों ने यह कहकर मना कर दिया कि बाजार में घूमने के बहाने हॉस्टल से निकलेगा और घर भाग जायेगा, इसलिए बच्चे को हॉस्टल से बाहर लेकर जाने से इंकार कर दिया.

परिवार वालों को बच्चे ने दी धमकी: इसके बाद बच्चे ने जिद की लेकिन उसकी बात नहीं मानने पर उसने छत से कूद जाने की धमकी दी. छात्र की मां और मौसी को लगा कि वह हमेशा की तरह जिद कर रहा है. हॉस्टल से अभिभावकों के निकलते ही बच्चे ने यह कदम उठा लिया. स्कूल की प्रिंसीपल ने छात्र को बचाने के लिए कोशिशें शुरू कर दी और रेस्क्यू के लिए पुलिस को सूचना दी.

बच्चे का किया गया रेस्क्यू: नगर थाने के सब इंस्पेक्टर राजेश कुमार के साथ रेस्क्यू टीम पहुंची, तबतक छात्र को खिड़की के सहारे रेस्क्यू कर बचा लिया गया. सब इंस्पेक्टर ने कहा कि मामले की जांच करने के बाद पता चला कि बच्चा इसके पहले भी कई बार शरारती हकरतों को कर चुका है. बच्चे को घर लेकर जाने के लिए उसकी मां को सौंप दिया गया है.


ईटीवी भारत की अपील:हर मां-बाप का सपना होता है कि उनका बेटा पढ़-लिखकर कुछ बेहतर करे. मां-बाप बच्चे के भविष्य को बेहतर बनाने के लिए दिन-रात मेहनत करते हैं, बच्चों को भी चाहिए कि पूरी मेहनत और लगन से पढ़ाई करें. ईटीवी भारत की आपसे यही अपील करता है कि इस तरह की हरकत कतइ न करें, यह जानलेवा और खतरनाक साबित हो सकता है.

ये भी पढ़ें-प्यार को पाने के लिए प्रेमिका का थाने में हंगामा, पार की सारी हदें

विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करेंETV BHARAT APP

Last Updated : Mar 9, 2022, 11:30 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details