गोपालगंज:बिहार के गोपालगंज में एक बच्चे ने हाईवोल्टेज ड्रामा कर दिया. नगर थाना क्षेत्र के बंजारी रोड स्थित हॉस्टल के चार मंजिला इमारत से छात्र ने कूदने का प्रयास किया. इस दौरान बच्चा छत से लटक गया. बच्चे की हरकत देख आस-पास के लोग इक्कठा हो गए. वहीं हॉस्टल संचालक का हाथ पांव फूलने लगा. बच्चे कि इस हरकत को देख हॉस्टल के कर्मियों ने पुलिस को सूचना दिया. कड़ी मशक्कत के बाद छत से लटके बच्चे का रेस्क्यू (Rescue Of Child in Gopalganj) किया गया.
ये भी पढ़ें-VIDEO: सड़क पर बिहार के शराबबंदी की पोल खोल रहा शराबी.. राहगीर भी हुए परेशान
चार मंजिले इमारत से लटककर बच्चे ने किया ड्रामा: घटना के सन्दर्भ में बताया जा रहा है कि यादोपुर थाना क्षेत्र के माणिकपुर गांव निवासी कपिल देव यादव के पुत्र अजित कुमार, जो दूसरी कक्षा का छात्र है. उसके द्वारा किये जा रहे बदमाशी को देखते हुए परिवार वालों ने उसे बंजारी रोड स्थित ज्ञानलोक हॉस्टल में दाखिला करा दिया, ताकि उनका बेटा सुधर सके और बदमाशी छोड़ पढ़ाई में दिमाग लगा सके. इसी बीच मंगलवार को बच्चे की मां अपने बेटे से मिलने हॉस्टल पहुंची. मां ने अपने बेटे से बाजार जाने की बात कही, तभी लड़ने ने मां के साथ बाजार जाने के लिए जिद करने लगा.
जिद न मामले पर किया हाईवोल्टेज ड्रामा: मां ने यह कहते हुए उसे बाजार नहीं ले गई कि वह घर जाने के लिए जिद करने लगेगा. इसके बाद बच्चे ने जो किया उससे हर कोई हक्का बक्का रह गया. स्कूल की प्रिंसीपल के माने तो सदर प्रखंड के मानिकपुर गांव के रहनेवाले इस बच्चे की मां और मौसी मंगलवार की शाम उससे मिलने हॉस्टल आयी थीं. बच्चे ने मां और अपनी मौसी से बाजार में घूमाने का जिद किया, लेकिन दोनों ने यह कहकर मना कर दिया कि बाजार में घूमने के बहाने हॉस्टल से निकलेगा और घर भाग जायेगा, इसलिए बच्चे को हॉस्टल से बाहर लेकर जाने से इंकार कर दिया.