बिहार

bihar

ETV Bharat / state

Gopalganj Road Accident: दो बाइक की आमने-सामने टक्कर में बच्चे की मौत - Gopalganj Road Accident

Gopalganj News गोपालगंज में एक बार फिर तेज रफ्तार का कहर देखने को मिला. दो मोटरसाइकिल के बीच आमने-सामने की टक्कर हो गई. इस टक्कर में एक मोटरसाइकिल पर सवार 13 वर्षीय बच्चे की घटनास्थल पर ही मौत हो गई. घटना हथुआ थाना क्षेत्र के माधव लाल मठिया गांव के पास की है.

गोपालगंज में सड़क हादसे में बच्चे की मौत
गोपालगंज में सड़क हादसे में बच्चे की मौत

By

Published : Jan 26, 2023, 5:35 PM IST

गोपालगंज:बिहार के गोपालगंजमें तेज (Havoc of high speed in Gopalganj) रफ्तार का कहर जारी है. ऐसे में आए दिन कोई ना कोई शख्स सड़क हादसे का शिकार होता रहता है. ताजा मामला हथुआ थाना क्षेत्र के माधव लाल मठिया गांव का है. जहां दो मोटरसाइकिल के बीच आमने-सामने की टक्कर हो गई. इस टक्कर में एक मोटरसाइकिल पर सवार एक 13 वर्षीय बच्चे की मौत हो गई. जबकि बाइक पर सवार एक अन्य युवक भी गंभीर रूप से घायल है.

ये भी पढ़ें : Gopalganj News: बिना हेलमेट बाइक चलाने वालों से परिवहन विभाग ने वसूला एक लाख

सदर अस्पताल में भर्ती :स्थानीय लोगों की मदद से नाजुक अवस्था में उसे तत्काल इलाज के लिए स्थानीय लोगों द्वारा हथुआ अनुमंडलीय अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां से डॉक्टर ने स्थिति को गम्भीर देखते हुए बेहतर इलाज के लिए गोपालगंज सदर अस्पताल रेफर कर दिया. मृतक की पहचान हथुआ थाना क्षेत्र के भरतपूरा गांव निवासी मनोज कुमार के 13 वर्षीय बेटा श्यामसुंदर कुमार के रूप में की गई. जबकि जख्मी की पहचान हथुआ थाना क्षेत्र के महैचा गांव निवासी शिव कुमार साह के 14 वर्षीय बेटा नीतीश कुमार के रूप में की गई.

दोनों मोटरसाइकिल से घूमने गये थे:दरअसल घटना के संबंध में बताया जाता है गणतंत्र दिवस को लेकर श्याम सुंदर और नीतीश कुमार एक ही मोटरसाइकिल से घूमने गये थे. इसी बीच माधवलाल गांव के पास एक मोड़ पर समाने से अनियंत्रित तेज गति से आ रहे एक मोटरसाइकिल सवार नीतीश कुमार की मोटरसाइकिल में जोरदार टक्कर मार कर फरार हो गया. इस हादसे के बाद मौके पर ही दोनों बच्चे गिर पड़े. जिसमे श्यामसुंदर ने मौके पर ही दम तोड़ दिया. जबकी नीतीश कुमार की स्थिति नाजुक हो गई.

ABOUT THE AUTHOR

...view details