गोपालगंजः बिहार के गोपालगंज में सड़क हादसा हो गया. दुर्घटना में बच्चे की मौत (Road Accident In Gopalganj) हो गई. वहीं उसका ममेरा भाई घायल हो गया, जिसका इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है. हादसे के बच्चे के शव को सड़क पर रख कर कुछ समय के लिए जाम कर दिया गया था. मौके पर पहुंची पुलिस ने जाम हटाया. मामला नगर थाना क्षेत्र के हजियापुर वार्ड संख्या 26 का है. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है. बच्चे की मौत के बाद मां सपना खातून सदमे में है. रो-रोकर उसका बुरा हाल है.
ये भी पढ़ें- मुंगेर जेल में कोरोना विस्फोट, 9 कैदी कोरोना पॉजिटिव, मुंगेर विश्वविद्यालय के कुलपति भी संक्रमित
हादसे के बाद पुलिस ने ट्रैक्टर को जब्त कर लिया है हालांकि चालक मौके से फरार होने में सफल रहा. मिली जानकारी के अनुसार सद्दाम हुसैन के 5 वर्षीय पुत्र गोलू कुमार अपने दरवाजे पर खेल रहा था, तभी एक अनियंत्रित ट्रैक्टर की चपेट में आकर बच्चे की मौत हो गई. वहीं मौके पर मौजूद उसके मामा शाहिद हुसैन के पुत्र असलम हुसैन घायल हो गया. असलम हुसैन को सदर अस्पताल में कराया गया, जहां उसका इलाज जारी है.