बिहार

bihar

ETV Bharat / state

गोपालगंज: ईयरफोन लगाकर गाड़ी चला रहे ड्राइवर ने मासूम को कुचला, सिवान में इलाज के दौरान मौत - ईटीवी भारत न्यूज

गोपालगंज में कान में ईयर फोन लगाकर दूल्हा गाड़ी चला रहे ड्राइवर ने मासूम (Child dies in Gopalganj from groom car) को कुचल दिया. इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. ड्राइवर गाड़ी छोड़कर मौके से फरार हो गया. घटना थावे थाना क्षेत्र के फुलुगनी पंचायत के नारायणपुर गांव की है. पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम करा शव परिजनों को सौंप दिया है. पढ़ें पूरी खबर..

गोपालगंज में कान में ईयर फोन लगाकर दूल्हे गाड़ी चला रहे ड्राइवर ने मासूम को कुचला
गोपालगंज में कान में ईयर फोन लगाकर दूल्हे गाड़ी चला रहे ड्राइवर ने मासूम को कुचला

By

Published : Dec 13, 2022, 6:08 PM IST

Updated : Dec 13, 2022, 7:13 PM IST

गोपालगंज :बिहार के गोपालगंजमें (Child died due to groom car in Gopalganj) दूल्हे की गाड़ी के चपेट में आने से बच्चे की मौत हो गई. दरअसल चालक दोनों कान में ईयर फोन लगाकर कार चला रहा था. जब आगे का चक्का बच्चे के ऊपर चढ़ा तो आसपास के लोगों ने वाहन रोकने की काफी कोशिश की, लेकिन चालक को गांव वालों की आवाज सुनाई नहीं दी. उसके बाद दूसरा चक्का भी बच्चे के ऊपर चढ़ गया. घटना के बाद चालक गाड़ी छोड़ कर मौके से फरार हो गया. पुलिस ने कार के जब्त कर लिया है.

ये भी पढ़ें : नवादा: ईयरफोन लगाकर रेलवे लाइन पर गाना सुनना पड़ा महंगा, युवक ट्रेन की चपेट में आया

ड्राइवर दोनों कान में ईयर फोन लगाया था : नारायणपुर गांव निवासी डब्लू कुमार साह के इकलौता सात वर्षीय बेटा आदित्य कुमार कक्षा तीन में पढ़ाई करता था. घटना के बाद नारायणपुर गांव में लोगों की भीड़ जुट गई. परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है. पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम करा शव परिजनों को सौप दिया है. परिजनों ने आरोप लगाया कि दूल्हे का कार चलाने वाला ड्राइवर दोनों कान में ईयर फोन लगाया था. लोगों के उसे रोकने के लिए आवाज भी लगया लेकिन चालक ईयर फोन पर गाने में मग्न था. हादसे के बाद घर में कोहराम मच गया.

गांव में आयी थी बारात :दरअसल घटना थावे थाना क्षेत्र के नारायणपुर गांव निवासी शेख रेयाजुदिन की बेटी की बारात मंगलवार को फुलवरिया थाना क्षेत्र के सवनही पटी गोपालपुर गांव के वारिश मिया के घर से आयी थी. बारात दरवाजे पर दोपहर में लगने जा रही थी. इसी बीच दूल्हे के ब्रेजा गाड़ी की चपेट में एक मासूम बच्चा आदित्य आ गया. जिससे वह बुरी तरह जख्मी हो गया. जख्मी अवस्था में परिजन द्वारा आनन-फानन में इलाज के लिए सिवान सदर अस्पताल में भर्ती कराया. जहां इलाज के दौरान चिकित्सकों ने बच्चे को मृत घोषित कर दिया.

"वाहन चालक दोनों कान में एयर फोन लगाकर वाहन चला रहा था. जब आगे की चक्का बच्चे के ऊपर चढ़ा तो आसपास के लोगों ने वाहन रोकने की काफी कोशिश की. लेकिन चालक कोआवाज सुनाई नहीं दी. सुनाई नहीं देने पर दूसरा चक्का भी बच्चे के ऊपर चढ़ गया. घटना के बाद चालक गाड़ी छोड़ कर मौके से फरार हो गया."-परिजन

ये भी पढ़ें : गोपालगंज में UP के युवक पर चाकू से हमला, गंभीर हालत में गोरखपुर रेफर

"थावे थाने की पुलिस दूल्हे के वाहन को जब्त कर थाने लायी है. मृत बच्चा आदित्य गांव के ही स्कूल के वर्ग तीसरा का छात्र था. शव को सिवान के सदर अस्पताल में ही पोटमार्टम कराया गया. उसके बाद शव को परिजनों को सौंप दिया गया."- मनोज कुमार सिंह, थानाध्यक्ष

Last Updated : Dec 13, 2022, 7:13 PM IST

For All Latest Updates

TAGGED:

ABOUT THE AUTHOR

...view details