गोपालगंज: दिल्ली सहित अन्य प्रदेशों से आने वाले कामगर मजदूरों की जांच के लिए जिले के कुचायकोट थाना अंतर्गत बल्थरी चेकपोस्ट को जांच केंद्र बनाया गया है. जहां उत्तर प्रदेश की सीमा से आने वाले सभी लोगों का मेडिकल चेकअप कर उन्हें उनके गृह जिला भेजा जा रहा है. साथ ही जिले में एक कोरोना संक्रमण का मरीज मिलने के बाद जिला प्रशासन लॉक डाउन का सख्ती से पालन करवा रही है.
गांव को किया गया सील
जिले के थावे प्रखंड के बेदू टोला में गोपालगंज का पहला पॉजिटिव केस मिलने के बाद गोपालगंज स्वास्थ्य महकमे में खलबली मची हुई है. जिसके बाद पूरे गांव को लॉक डाउन कर दिया गया है. जिला प्रशासन के आदेशानुसार इस गांव के 3 किलोमीटर के रेडियस में सभी गांव को पूरी तरह सील कर दिया गया है.