बिहार

bihar

ETV Bharat / state

रक्षक बने भक्षक! नशे में तीन चौकीदारों ने की डांसर्स से दुष्कर्म की कोशिश, विरोध करने पर पीटा - etv news

गोपालगंज में तीन चौकीदारों ने आर्केस्ट्रा की डांसर्स के साथ दुष्कर्म की कोशिश की. डांसर्स ने जब शोर मचाया तो आर्केस्ट्रा संचालक मौके पर पहुंचे. चौकीदारों ने उसकी जमकर धुनाई कर दी. डांसर्स ने तीनों को नामजद करते हुए केस दर्ज किया. पुलिस जांच में जुटी है.

गोपालगंज
गोपालगंज

By

Published : Oct 11, 2021, 8:53 PM IST

गोपालगंजः बिहार में गोपालगंज (Gopalganj) के बैकुंठपुर थाना क्षेत्र से पुलिस की काली करतूत सामने आयी है. तीन चौकीदार लक्ष्मीगंज बाजार स्थित एक आर्केस्ट्रा संचालक के घर पहुंचे और उनकी डांसर्स के साथ दुष्कर्म की कोशिश की. डांसर्स और संचालक ने जब विरोध किया तो संचालक की पिटाई कर दी. आर्केस्ट्रा संचालक ने बताया कि वे तीनों शराब के नशे में थे. मुझे भी जबरन शराब पिलाने की कोशिश कर रहे थे.

यह भी पढ़ें- एंबुलेंस ड्राइवर की शर्मनाक हरकत, पीएचसी में मौके पाकर नाबालिग को दबोचा

डांसर ने स्थानीय थाना में लिखित आवेदन देकर तीन चौकीदार को नामजद आरोपी बनाते हुए मामला दर्ज कराया है. वहीं पुलिस ने प्राप्त आवेदन के आधार पर तीनों चैकीदारों पर एफआईआर दर्ज कर मामले की जांच में जुट गई है. फिलहाल चौकीदार फरार है.

देखें वीडियो

दरअसल घटना के सन्दर्भ में बताया जाता है कि बैकुंठपुर थाना क्षेत्र के लक्ष्मीगंज बाजार स्थित निजी मकान में सारेगामा आर्केस्ट्रा म्यूजिकल ग्रुप को मनीर साईं अपने पत्नी व बंगाल निवासी कुछ डांसर्स के साथ संचालन करते हैं. मनीर की पत्नी ने बैकुंठपुर थाना में तैनात तीन चौकीदार पर आरोप लगाया कि वे तीनों नशे में धुत होकर घर पहुंचे और डांसर्स के साथ अश्लील हरकत करने लगे. जब उसके पति ने इसका विरोध किया तो चौकीदारों ने उसके साथ मारपीट कर जख्मी कर दिया.

इसके बाद डांसर्स ने छपरा निवासी शैलेन्द्र राय, विजय राय व प्यारेपुर गांव निवासी रविन्द्र कुमार के खिलाफ स्थानीय थाना में मामला दर्ज कर न्याय की गुहार लगाई है. पुलिस को दिए गए आवेदन में डांसर ने कहा है कि शराब के नशे में धुत तीनों चौकीदार गाली गलौज करते हुए जबरना शारीरिक संबंध बनाने की कोशिश कर रहे थे. विरोध करने पर मारपीट की गई.

चौकीदारों की इस हरकत को देख जब शोर मचाया तो मौके पर मेरे पति मनीर साईं पहुंचे. लेकिन उनके साथ भी मारपीट की गई. इस घटना के बाद जब स्थानीय लोग पहुंचे तो तीनों चौकीदार भाग खड़े हुए. जाते-जाते मोबाइल छीनकर भाग गए.

'शराब बेचने की सूचना पर तीनों चौकीदार गए थे. हालांकि शराब बरामद नहीं हुई है. चौकीदार ने भी मनीर और उसके भाई सईद के खिलाफ आवेदन दिया है. फिलहाल मामले की जांच की जा रही है. जो भी दोषी होंगे, उनपर कार्रवाई की जाएगी.'-राजेंद्र राम, प्रभारी थानाध्यक्ष

यह भी पढ़ें- VIDEO: बच्ची के साथ गंदा काम करते स्कूल में धराए गुरूजी, लोगों ने जमकर की धुनाई

ABOUT THE AUTHOR

...view details