गोपालगंजः पिछले साल नवंबर 2021 में बिहार के गोपालगंज जिले के महम्मदपुर तुरहा टोली गांव में जहरीली शराबपीने से 20 लोगों की मौत (20 Killed In Consuming Poisonous Alcohol in Gopalganj) हो गई थी. इस मामले में पुलिस ने कोर्ट में 12 व्यक्तियों के विरुद्ध आरोप पत्र (Charge Sheet Filed In Gopalganj Liquor Case) दाखिल कर दिया है. कोर्ट में दिए गए आरोप पत्र में पुलिस ने कहा है कि मुख्य आरोपी समेत छह अभियुक्तों के विरुद्ध जांच जारी है.
ये भी पढ़ेंःगोपालंगज में जहरीली शराब पीने से अब तक 20 मरे, सरकारी आंकड़ों में 11 की मौत
पुलिस ने अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश, द्वितीय लवकुश कुमार के उत्पाद स्पेशल कोर्ट में 12 लोगों को दोषी मानते हुए अपनी अंतरिम जांच रिपोर्ट सौंपी है. दरअसल इस मामले में एक के बाद एक जहरीली शराब से लोगों की तबीयत खराब हुई थी. उसके बाद एक-एक करके सबकी मौत हो गई थी. विशेष लोक अभियोजक उत्पाद रवि भूषण श्रीवास्तव के अनुसार इस घटना का स्पीडी ट्रायल चला कर दोषियों को सख्त सजा दिलाई जाएगी.
शराब के सेवन से मौत की पुष्टि विधि विज्ञान प्रयोगशाला मुजफ्फरपुर में की गई जांच में हुई थी. शराब में मिथाइल अल्कोहल मिला हुआ था. 12 अभियुक्तों में महम्मदपुर गांव के छोटे लाल साह, जितेंद्र साह, रामप्रवेश साह , रामानंद राम, छोटू राम, देवेंद्र राम, मूरत राम और सरोज कुमार के अलावा चंदन कुमार और गोपालगंज थाना के नवादा रजोखर गांव के गुड्डू कुमार, नवल कुमार और विशाल कुमार शामिल हैं. इनके अलावा छह और अभियुक्त खिलाफ अनुसंधान जारी है.