गोपालगंज: बिहार के गोपालगंज जिले के सिधवलिया प्रखंड स्थित मगध सुगर मिल में गन्ना किसान की मौत(CCTV Footage Of farmer Died In Gopalganj)की खबर के बाद परिजन पहुंचे. वहां पहुंचने के बाद परिजनों ने मिल प्रबंधक और उप प्रबंधक पर किसान की हत्या करने का गंभीर आरोप लगाया है. इसके साथ ही मृतक किसान के बेटे ने उनदोनों के खिलाफ मुकदमा भी दर्ज कराया है. इस मामले में पुलिस की कार्रवाई शुरू करने के बाद मिल के उप प्रबंधक ने परिजनों द्वारा लगाए गए सभी आरोप को बेबुनियाद करार देते हुए कहा कि मिल को बदनाम करने के साथ हमलोगों को बेवजह परेशान करने की कोशिश की जा रही है. इस मामले में पुलिस के सामने पेश होकर उन्होंने मिल के सीसीटीवी फुटेज को मुहैया कराया है. जिसके आधार पर उप-प्रबंधक का कहना है कि सीसीटीवी फुटेज में साफ देखा जा सकता है कि वह व्यक्ति नार्मल तरीके से गेस्ट हाउस के तरफ सोने के लिए गया. जहां सोते समय उसकी उसकी मौत हो गई.
ये भी पढ़ें-गोपालगंज: बिजली के तार की चपेट में आने से किसान की मौत, जांच में जुटी पुलिस
गन्ना किसान की संदेहास्पद मौत:दरअसल यह मामला 25 दिसंबर रात की है. जहां मोतिहारी जिले के डुमरिया थाना क्षेत्र (Dumaria Police station Area) के हुसैनी बाजार निवासी गन्ना किसान बृज किशोर प्रसाद की मौत सुगर मिल में संदेहास्पद तरीके से हो गई. मौत की खबर मिलने पर परिजन सिधवलिया स्थित गन्ना मिल में पहुंचे. जहां पहुंचने के समय तक पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया था. जहां से पोस्टमार्टम की प्रक्रिया पूरी होने के बाद शव को परिजन अपने साथ मोतिहारी लेकर चले गए.