पटना :केन्द्रीय जांच एजेंसी सीबीआई ने लालू यादव (Lalu Prasad Yadav) से जुड़े 17 ठिकानों पर छापेमारी (CBI Raids On 17 Places Related To Lalu) की है. इसी के तहत सीबीआई गोपालगंज जिले के उचकागांव थाना क्षेत्र इटवा गांव पहुंची. गांव में राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के करीबी और स्वरेजी हाईस्कूल के शिक्षक देवेंद्र यादव के घर सीबीआई की टीम ने करीब चार घंटे तक छापेमारी (CBI Raid In Gopalganj At Teachers House In Lalu Yadav Case) की.
पढ़ें-लालू-राबड़ी के 17 ठिकानों पर CBI छापे, रेलवे में नौकरी के बदले जमीन लेने का आरोप
देवेंद्र यादव को सीबीआई टीम साथ ले गयीःछापे के बाद सीबीआई टीम देवेंद्र यादव को अपने साथ ले गयी है. अभी यह स्पष्ट नहीं है कि देवेंद्र यादव को पूछताछ के लिए ले जाया गया है या उनके घर से बरामद दस्तावेजों की फोटो कॉपी कराने के लिए साथ ले गयी है. देवेंद्र यादव की भाभी कांति देवी ने बताया कि सीबीआई वाले देवेंद्र को काजगात फोटो स्टेट कराने के लिए ले गयी है.
"सीबीआई टीम ने घर में छापा के दौरान स्कूली किताब-कापी समते सभी कागजातों की जांच की. जांच के बाद कुछ कागजात अपने साथ ले गयी है. लोग बोल रहे हैं कि यह घर लालू यादव के बहन का, यह पूरी तरह से गलत है. हम लोग तो नहीं जानते हैं कि यहां उनकी कोई बहन रहती है."-कांति देवी, देवेंद्र यादव की भाभी
बैंक पासबुक जब्तः बताया जा रहा है कि राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के करीबी और स्वरेजी हाईस्कूल के शिक्षक देवेंद्र यादव के घर आज करीब चार घंटे सीबीआई टीम ने छापेमारी की. देवेंद्र यादव की भाभी कांति देवी ने बताया कि कुछलोग जांच करने आए थे और कुछ कागजात की जांच की. बैंक पास बुक मिला जिसे अपने साथ लेकर चली गई.