बिहार

bihar

ETV Bharat / state

खेत में पटवन कर रहे किसान पर जानलेवा हमला, सभी आरोपी फरार - Farmer beaten up in city police station area

नगर थाना क्षेत्र के सरेया वार्ड नंबर-1 में कुछ लोगों ने एक किसान को पीट-पीटकर जख्मी कर दिया और घटना को अंजाम देने के बाद सभी आरोपी मौके से फरार हो गए.

Gopalganj
खेत में पटवन कर रहे किसान से मारपीट

By

Published : Feb 28, 2021, 5:29 PM IST

गोपालगंज: नगर थाना क्षेत्र के सरेया वार्ड नंबर-1 में कुछ नामजदों ने एक किसान को पीट-पीटकर जख्मी कर दिया. जख्मी किसान को परिजनों ने आनन-फानन में सदर अस्पताल में भर्ती कराया, जहां फिलहाल उसका इलाज चल रहा है.

पढ़े:आत्मनिर्भरता की मिसालः कभी थे फैक्ट्री में टेक्नीशियन, आज हैं फैक्ट्री मालिक, PM मोदी ने भी की तारीफ

खेत में काम कर रहे किसान से मारपीट
दरअसल, नगर थाना क्षेत्र के सरेया वार्ड नंबर-1 में मोहम्मद जमील अपने खेत में पटवन कर रहा था, तभी गांव के ही नामजद लोगों ने उसपर फरसे से हमला कर घायल कर दिया और घटना को अंजाम देने के बाद सभी आरोपित मौके से फरार हो गए. वहीं, सूचना पाकर मौके पर पहुंचे परिजनों ने जख्मी मोहम्मद जमील को गोपालगंज सदर अस्पताल में भर्ती कराया है.

पीड़ित के भाई ने दी जानकारी
वहीं, इस मामले में घायल के भाई मुस्तफा ने बताया है कि उसका बड़ा भाई खेत में दोपहर के समय गेहूं का पटवन कर रहा था, इसी बीच गांव के ही मोहम्मद सोहेब, शहजाद सहित चार-पांच की संख्या में आए लोगों ने अचानक उनके भाई पर फरसे से हमला बोल दिया, जिससे उनका सिर फट गया, बचाने गई हमारी भतीजी को भी मारपीट कर घायल कर दिया गया. फिलहाल इस मामले में अभी पुलिस को किसी भी पीड़ित परिवार की ओर से किसी भी तरह का आवेदन नहीं दिया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details