गोपालगंज: बिहार के गोपालगंज (Gopalganj) जिले में एक युवक के खिलाफ आपत्तिजनक वीडियो (Objectionable Video) पोस्ट करने के मामले में देशद्रोह का केस दर्ज किया गया है. इसके साथ ही युवक की गिरफ्तारी कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है.
इसे भी पढ़ें:Live Video: बच्चों ने खाया अंडा और पैसे को लेकर हुआ विवाद, बुजुर्गों तक ने भांजी लाठी
दरअसल, फुलवारिया थानाध्यक्ष अशोक कुमार को गुप्त सूचना मिली थी कि कोयलादेवा गांव निवासी सलीम कुरैशी ने अपने फेसबुक आईडी (Facebook ID) से देश विरोधी आपत्तिजनक वीडियो अपलोड कर दिया था. जिसके बाद पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए मामले की जांच करने आरोपी के घर पहुंची.