बिहार

bihar

ETV Bharat / state

गोपालगंज में निर्माणाधीन पुल से नीचे गिरी तेज रफ्तार कार - Car accident in gopalganj

घटना नगर थाना क्षेत्र के बंजारी चौक के पास की है. जहां यूपी की ओर से आ रही एक तेज रफ्तार कार निर्माणाधीन पुल से गिरकर हादसे का शिकार हो गई. जिसमें एक बच्चे समेत सात लोग गंभीर रूप से घायल हो गए.

गोपालगंज में निर्माणाधीन पुल से नीचे गिरी तेज रफ्तार कार

By

Published : Nov 25, 2019, 11:00 AM IST

गोपालगंज: जिले के नगर थाना क्षेत्र में यूपी की ओर से आ रही एक तेज रफ्तार कार अनियंत्रत होकर बंजारी चौक के पास बने निर्माणाधीन पुल से नीचे गिर गई. पुल से कार गिरने के बाद वहां अफरा-तफरी मच गई.

घटना में आठ लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. घायलों में एक छोटा बच्चा भी शामिल है. इलाके के लोगों की मदद से घायलों को सदर अस्पताल में जाया गया. जहां गंभीर हालत देख उन्हें गोरखपुर रेफर कर दिया गया.

गोपालगंज में निर्माणाधीन पुल से नीचे गिरी तेज रफ्तार कार

नहीं माने और पुल पर चढ़ा दी कार
घटना नगर थाना क्षेत्र के बंजारी चौक के पास की है. जहां यूपी की ओर से आ रही एक तेज रफ्तार कार निर्माणाधीन पुल से गिरकर हादसे का शिकार हो गई. घटना के वक्त कार में एक बच्चे समेत आठ लोग सवार थे. इलाके के लोगों ने बताया कि कार में सवार लोग रविवार देर रात यूपी की ओर से आ रहे थे. उन्होंने अपनी कार बंजारी चौक के पास बने निर्माणाधीन पुल के ऊपर चढ़ा दी. लोगों ने उन्हें मना किया लेकिन वह नहीं माने. जिसके बाद कुछ दूर जाकर कार अधबने पुल से नीचे गिर गई. इस हादसे में 6 वर्षीय बच्चा शौर्य कुमार, पिन्टू, राहुल शर्मा, अनिरुद्ध वर्मा, प्रियेश वर्मा, राधे वर्मा, संदीप और एक अन्य व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हैं. सभी लोग कुशी नगर के तमकुही रोड निवासी बताए जा रहे हैं.

जानकारी देता स्थानीय

गोरखपुर रेफर किए गए घायल
घटनास्थल पर जुटे लोगों ने घायलों को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया. जहां डॉक्टरों ने प्राथिमक उपचार कर बेहतर इलाज के लिए गोरखपुर रेफर कर दिया गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details