गोपालगंजः जिले के शिक्षा विभाग परिसर में चतुर्थवर्गीय कर्मचारी अभ्यर्थियों ने नियुक्ति पत्र की मांग को लेकर अनिश्चितकालीन आमरण अनशन किया. इस दौरान अभ्यर्थियों ने डीईओ और डीपीओ के खिलाफ अपनी आवाजे बुलंद की.
'दर-दर की खा रहे ठोकर'
जिले के शिक्षा भवन परिसर में बैठे चतुर्थवर्गीय अभ्यर्थियों ने बताया कि पिछले दस माह से हमलोग नियुक्ति पत्र को लेकर दर-दर की ठोकर खा रहे हैं. विभाग के अधिकारी हमारी बातों को दरकिनार कर देते हैं. इसे लेकर कोर्ट की भी शरण ली गई. इसके बावजूद अधिकारियों ने कोर्ट के आदेश की भी अवहेलना कर दी.