बिहार

bihar

ETV Bharat / state

गोपालगंजः नियुक्ति पत्र को लेकर चतुर्थवर्गीय कर्मचारी अभ्यर्थियों ने किया अनशन - अभ्यर्थियों ने किया आमरण अनशन

अनशनकारियों का कहना है कि हमेशा हम लोगों को सिर्फ आश्वासन दिया जाता है. लेकिन नियुक्ति पत्र आज तक नहीं मिला.

चतुर्थवर्गीय कर्मचारी अभ्यर्थियों
चतुर्थवर्गीय कर्मचारी अभ्यर्थियों

By

Published : Jun 5, 2020, 3:58 PM IST

गोपालगंजः जिले के शिक्षा विभाग परिसर में चतुर्थवर्गीय कर्मचारी अभ्यर्थियों ने नियुक्ति पत्र की मांग को लेकर अनिश्चितकालीन आमरण अनशन किया. इस दौरान अभ्यर्थियों ने डीईओ और डीपीओ के खिलाफ अपनी आवाजे बुलंद की.

'दर-दर की खा रहे ठोकर'
जिले के शिक्षा भवन परिसर में बैठे चतुर्थवर्गीय अभ्यर्थियों ने बताया कि पिछले दस माह से हमलोग नियुक्ति पत्र को लेकर दर-दर की ठोकर खा रहे हैं. विभाग के अधिकारी हमारी बातों को दरकिनार कर देते हैं. इसे लेकर कोर्ट की भी शरण ली गई. इसके बावजूद अधिकारियों ने कोर्ट के आदेश की भी अवहेलना कर दी.

आमरण अनशन पर बैठे लोग

ये भी पढ़ेंःलालू यादव की 6 साल पहले चोरी हुई कार अरुणाचल से बरामद

'हमारी नहीं सुनते अधिकारी'
अनशनकारियों का कहना है कि हमेशा हम लोगों को आज कल कह कर दौड़ाया जा रहा है. 2 अगस्त 2019 को समायोजन कराने के लिए पत्र मिला. इसके बाद हम लोगों की काउंसिलिंग भी हुई. दस माह बीतने के बाद भी नियुक्ति पत्र नहीं मिल सका. जिससे परेशान होकर आज हम लोग अनिश्चित कालीन आमरण अनशन पर बैठ गए हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details