बिहार

bihar

ETV Bharat / state

गोपालगंजः नामांकन करने पहुंचे प्रत्याशियों ने किया जीत का दावा, कहा- जनता साथ देगी - गोपालगंज में नामांकन

गोपालगंज में पंचायत चुनाव के लिए तीसरे दिन नामांकन करने पहुंचे प्रत्याशियों की भीड़ लग गई है. प्रत्याशी सैकड़ों समर्थकों के साथ पहुंचे थे. उन्होंने जनता से समर्थन करने की अपील की.

गोपालगंज
गोपालगंज

By

Published : Oct 23, 2021, 6:47 PM IST

गोपालगंजः बिहार में गोपालगंज (Gopalganj) जिले के कुचायकोट प्रखण्ड के विभिन्न पंचायत के विभिन्न पदों के प्रत्याशी शनिवार को तीसरे दिन पंचायत चुनाव (Panchayat Election) के लिए नामांकन करने पहुंचे. इस दौरान प्रत्याशी अपने सैकड़ों समर्थकों के साथ नामांकन स्थल पहुंच कर नामांकन पर्चा दाखिल किया.

ये भी पढ़ेंःमुखिया पद के लिए पति के खिलाफ चुनावी मैदान में उतरी पत्नी, दोनों ने साथ ही भरा नामांकन

कुचायकोट प्रखंड में पंचायत चुनाव के क्रम में चल रहे नामांकन के तीसरे दिन प्रत्याशियों ने विभिन्न पदों के लिए अपना नामांकन दाखिल किया. नामांकन दाखिल करने वाले प्रत्याशियों की भारी भीड़ प्रखंड कार्यालय पर जमी रही.

देखें वीडियो

तमाम प्रत्याशी गाजे-बाजे के साथ नामांकन के लिए पहुंचे. वहीं मीडिया से बात करते हुए बखरी पंचायत के मुखिया चिंटू सिंह, सिरिसिया पंचायत के मुखिया प्रत्याशी धर्मेंद्र सिंह, मतेया पंचायत के मुखिया प्रत्याशी शिवकुमार उपाध्याय ने बताया कि जनता की सेवा करना हमारा कर्तव्य है और जनता एक बार सेवा का मौका देती है तो क्षेत्र का विकास करना मेरी प्रथमिकता होगी.

यह भी पढ़ें- पंचायत चुनावः 7वें चरण के नामांकन के लिए प्रत्याशियों की उमड़ रही भीड़, कोविड प्रोटोकॉल की उड़ी धज्जियां

ABOUT THE AUTHOR

...view details