गोपालगंज: बिहार पंचायत चुनाव (Bihar Panchayat Election) में बाहुबलियों का भी खूब बोलबाला है. हर जिले में ऐसे प्रत्याशी ताल ठोक रहे हैं. कई प्रत्याशी तो सीधे जेल से नामांकन करने पहुंच रहे हैं. गोपालगंज (Gopalganj) के कुचायकोट प्रखण्ड अंतर्गत भोपतापुर पंचायत के निवर्तमान मुखिया व मुखिया प्रत्याशी अखिलेश शाही हाथ में हथकड़ी लगाए सैकड़ों समर्थकों के साथ नामांकन करने पहुंचे.
ये भी पढ़ें: देखें VIDEO: नामांकन के दौरान कोरोना प्रोटोकॉल की उड़ रही धज्जियां
समर्थकों की भारी भीड़ के साथ आये अखिलेश शाही ने पर्चा भरा. पत्रकारों से बातचीत करते हुए उन्होंने कहा कि जनता ने पिछली बार मुझे आशीर्वाद देकर विजयी बनाया था. जनता इस बार भी विजयी बनायेगी क्योंकि हम उनके दिलों पर राज करते हैं. जनता भगवान है.
दरअसल, जिले के कुचायकोट प्रखण्ड में चल रहे पंचायत चुनाव को लेकर नामांकन की प्रक्रिया पिछले दो दिनों से चल रही है. इस बीच भोपतापुर पंचायत के निवर्तमान मुखिया व मुखिया प्रत्याशी हाथ मे हथकड़ी और गले में फूलों की माला पहने नामांकन करने पहुंचे. इस दौरान वहां मौजूद लोगों की निगाहें उन्हीं पर टिकी रहीं. वहीं, नामांकन स्थल पर पूर्व से ही मौजूद सैकड़ों समर्थकों ने उनका जोरदार स्वागत किया.