बिहार

bihar

ETV Bharat / state

गोपालगंज में गिट्टी व्यवसायी को ट्रैक्टर के नीचे फेंका, मौत के बाद दो लोगों पर मामला दर्ज

गोपालगंज में पैसे के विवाद में एक बालू-गिट्टी व्यवसायी को ट्रैक्टर से कुचल कर हत्या कर दिया गया है. आरोपी युवक सीमेंट खरीदने दुकान पर आया था. पहले से बकाया पैसे को लेकर विवाद हुआ, जिसके बाद दुकानदार को ट्रैक्टर से कुचल कर मार दिया गया. पढ़ें पूरी खबर..

व्यवसायी को ट्रैक्टर से रौंदकर मार डाला
व्यवसायी को ट्रैक्टर से रौंदकर मार डाला

By

Published : Aug 16, 2022, 2:28 PM IST

गोपालगंज: बिहार के गोपालगंज में एक व्यवसायी को ट्रैक्टर से कुचलकरमार डाला (Crime In Gopalganj) है. जिले के थावे थाना क्षेत्र (Thawe Police Station Area) में व्यवसायी को ट्रैक्टर से कुचल दिया. जिसके बाद आनन-फानन में परिजनों और स्थानीय लोगों ने उसे अस्पताल पहुंचाया. वहां से जख्मी युवक को गोरखपुर रेफर कर दिया गया. रास्ते में ही मौत हो गई. वहीं सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर मामले की छानबीन में जुटी है.

ये भी पढ़ें-बेतिया में युवक का पेड़ पर लटकता शव बरामद, परिजनों ने लगाया जमीन विवाद में हत्या का आरोप

ट्रैक्टर से कुचलकर व्यवसायी की मौत: दरअसल यह घटना जिले के पाखोपाली का है. जहां बालू गिट्टी व्यवसायी अपने दुकान पर बैठा हुआ था. उसी समय एक पुराना ग्राहक सीमेंट लेने दुकान पर पहुंचा. दुकानदार ने पहले के बकाये की ग्राहक की मांग करने लगा. जिसके बाद वह दुकानदार पर गुस्सा करते हुए मारपीट करने लगा. दोनों आरोपियों ने व्यवसायी को उठाकर बाहर सड़क पर ट्रैक्टर के नीचे सड़क पर फेंक दिया. जिसके बाद स्थानीय लोगों ने जख्मी युवक को अस्पताल लेकर पहुंचाया. वहां से प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टरों ने गोरखपुर रेफर कर दिया. जहां जाते समय रास्ते में ही मौत हो गई. मृतक व्यक्ति की पहचान थावे थाना क्षेत्र के सेमरा गांव निवासी विद्या प्रसाद के बेटे राघो प्रसाद के रुप में हुई है.


घटना की जानकारी देते हुए मृतक के बेटे ने बताया कि आरोपी बिट्टू यादव और मुलायम यादव पहले से ही दुकान से लगभग 65 से 70 हजार रुपये का समान उधार लेकर गया था और मांगने पर पैसा लौटा नही रहा था. इसी बीच कल फिर वह फिर सीमेंट खरीदने दुकान पर आया तब हमारे पिताजी ने उससे पैसे की मांग की तब वह गुस्सा कर मारपीट करने लगा.

व्यवसायी को ट्रैक्टर के नीचे फेंक दिया: दोनों आरोपी इतने गुस्से में थे कि उनदोनों ने मिलकर सड़क पर जा रहे तेज रफ्तार ट्रैक्टर के सामने उठा कर फेंक दिया. जिससे हमारे पापा बुरी तरह जख्मी हो गये. जिसके बाद आनन-फानन में जख्मी अवस्था में तत्काल इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया. जहां डॉक्टर ने प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए गोरखपुर रेफर कर दिया. उसी समय रास्ते में ही मौत हो गई.

ये भी पढ़ें-पूर्णिया में जमीन विवाद को लेकर एक शख्स की पीट-पीटकर हत्या

ABOUT THE AUTHOR

...view details