बिहार

bihar

ETV Bharat / state

गोपालगंज में व्यवसायी की गोली मारकर हत्या, जांच में जुटी पुलिस - bihar news

गोपालगंज में दो बाइक सवार अपराधियों ने एक किराना व्यवसायी की गोली मारकर हत्या कर दी. घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस जांच में जुट गई है.

pkg
pkgpkg

By

Published : Jul 30, 2020, 7:17 AM IST

गोपालगंजःजिले के यादोपुर थाना क्षेत्र के बरईपट्टी गांव में एक किराना व्यवसाई को बाइक सवार अपराधियों ने गोली मार दी. जिससे उसकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई. वहीं मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है. साथ ही मामले की जांच और अपराधियों के पहचान में जुट गई है.

दुकान पर मारी गोली
घटना के संदर्भ में बताया जाता है कि यादोपुर थाना क्षेत्र के बरइपट्टी गांव निवासी हजारी साह के पुत्र कपिल देव साह अपने किराना दुकान पर दुकान चला रहे थे. तभी अचानक दो बाइक सवार बदमाश मौके पर पहुंच कर उन पर तीन राउंड फायरिंग कर दी. जिससे उनकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई.

देखें रिपोर्ट.

जांच में जुटी पुलिस
घटना की सूचना मिलके ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. साथ ही मामले की जांच में जुट गई. वहीं सदर अस्पताल पहुंचे राजद के पूर्व विधायक व प्रदेश महासचिव रेयजुल हक राजू ने कहा कि वर्तमान सरकार अपराध पर अंकुश लगा पाने में विफल साबित हो रही है. सरकार को तत्काल इस्तीफा देना चाहिए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details