गोपालगंजःजिले के यादोपुर थाना क्षेत्र के बरईपट्टी गांव में एक किराना व्यवसाई को बाइक सवार अपराधियों ने गोली मार दी. जिससे उसकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई. वहीं मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है. साथ ही मामले की जांच और अपराधियों के पहचान में जुट गई है.
गोपालगंज में व्यवसायी की गोली मारकर हत्या, जांच में जुटी पुलिस - bihar news
गोपालगंज में दो बाइक सवार अपराधियों ने एक किराना व्यवसायी की गोली मारकर हत्या कर दी. घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस जांच में जुट गई है.
दुकान पर मारी गोली
घटना के संदर्भ में बताया जाता है कि यादोपुर थाना क्षेत्र के बरइपट्टी गांव निवासी हजारी साह के पुत्र कपिल देव साह अपने किराना दुकान पर दुकान चला रहे थे. तभी अचानक दो बाइक सवार बदमाश मौके पर पहुंच कर उन पर तीन राउंड फायरिंग कर दी. जिससे उनकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई.
जांच में जुटी पुलिस
घटना की सूचना मिलके ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. साथ ही मामले की जांच में जुट गई. वहीं सदर अस्पताल पहुंचे राजद के पूर्व विधायक व प्रदेश महासचिव रेयजुल हक राजू ने कहा कि वर्तमान सरकार अपराध पर अंकुश लगा पाने में विफल साबित हो रही है. सरकार को तत्काल इस्तीफा देना चाहिए.