गोपालगंज:बिहार (Bihar) के गोपालगंज (Gopalganj) जिले में इन दिनों अपराधियों के हौसले बुलंद हैं. अपराधी बेखौफ होकर घटना को अंजाम दे रहे हैं. ताजा मामला जिले के हथुआ थाना क्षेत्र का है. जहां हथुआ मुख्य बाजार के आईटीआई मोड़ के पास बाइक सवार अपराधियों ने एक स्वर्ण व्यवसायी की गोली मारकर हत्या कर दी. इस घटना के बाद आसपास के इलाके में सनसनी फैल गयी.
ये भी पढ़ें:पटना में युवक की गोली मारकर हत्या, जांच में जुटी पुलिस
घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि सिवान जिले के हुसैन गंज थाना क्षेत्र के सिधवल गांव निवासी कृष्णा यादव के पुत्र विनय यादव उर्फ भीम यादव हथुआ में शिवराज बर्तन भंडार एवं ज्वेलर्स की दुकान चलाते थे. बुधवार की शाम वो हमेशा की तरह अपनी दुकान पर बैठकर दुकान चला रहे थे.