बिहार

bihar

ETV Bharat / state

दिल्ली से सुपौल जा रही यात्री बस गोपालगंज में पलटी, दो दर्जन से ज्यादा लोग घायल - Road Accident In Gopalganj

गोपालगंज में बस पलट गई (Bus Overturns In Gopalganj). जिसमें करीब दो दर्जन लोग घायल हो गये. कुचायकोट थाना क्षेत्र में एनएच-27 पर नई दिल्ली से सुपौल जा रही बस का टायर अचानक ब्लास्ट हो गया. जिससे बस अनियंत्रित होकर पलट गई. पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है. पढ़िये पूरी खबर..

गोपालगंज में पलटी बस
गोपालगंज में पलटी बस

By

Published : Mar 6, 2022, 9:05 PM IST

गोपालगंज:बिहार के गोपालगंज में सड़क हादसा (Road Accident In Gopalganj) हो गया.कुचायकोट थाना क्षेत्र के कोहंवा मोड़ के पास माधो मठ स्थित एनएच-27 पर एक बस दुर्घटनाग्रस्त हो गई. इस हादसे में करीब दो दर्जन लोग घायल हो गए. जिनका इलाज गोपालगंज सदर अस्पताल में कराया जा रहा है. दुर्घटनाग्रस्त बस नई दिल्ली से सुपौल जा रही थी, तभी उसका टायर ब्लास्ट हो गया और सड़क किनारे पलट गई.

ये भी पढ़ें-नवादा में यात्रियों से भरी बस पलटी, 2 दर्जन लोग घायल

दिल्ली से सुपौल जा रही बस का टायर ब्लास्ट: घटना के संदर्भ में बताया जा रहा है कि बस नई दिल्ली से सुपौल जा रही थी. जिसमें गोपालगंज, मुजफ्फरपुर, दरभंगा, मधुबनी समेत कई जगह के करीब 60 यात्री सवार थे. बस जैसे ही गोपालगंज के माधो मठ के पास पहुंची कि अचानक बस का टायर ब्लास्ट हो गया. जिसके बाद चालक ने अपना नियंत्रण खो दिया और बस सीधे सड़क किनारे पलट गई.

घायलों को पहुंचाया गया अस्पताल: बस पलटते ही चीख पुकार मच गई. हादसे के बाद बस में मौजूद यात्रियों ने किसी तरह से बस का शीशा तोड़कर बाहर निकलकर अपनी जान बचायी. बस में सवार करीब दो दर्जन यात्री घायल हो गये. वहीं स्थानीय लोगों की सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और सभी जख्मियों को अस्पताल में भर्ती कराया. इस हादसे में सुपौल निवासी राजेन्द्र कुमार, सीताराम और अर्जुन, मधुबनी निवासी रविन्द्र कुमार, नेपाल निवासी विन्देश्वरी और राजू विराज, दरभंगा के सूरज कुमार समेत दो दर्जन लोग घायल हो गए.

दूसरे वाहन से यात्रियों को भेजा गया:सदर एसडीपीओ संजीव कुमार ने मामले की जांच की. उन्होंने बताया कि बस में सवार सभी यात्री सुरक्षित हैं. बस का टायर ब्लास्ट होने के कारण यह हादसा हुआ है. फिलहाल सभी यात्रियों को इलाज के लिए भेजा गया है और दूसरे बस से यात्रियों को दरभंगा समेत विभिन्न जगहों पर भेजने के लिए पुलिस पहल कर रही है.

ये भी पढ़ें-बक्सर से रोहतास जा रही यात्रियों से भरी बस गड्ढे में पलटी, गंगा स्नान कर लौट रहे थे श्रद्धालु

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करेंETV BHARAT APP

ABOUT THE AUTHOR

...view details