गोपालगंज: बिहार के गोपालगंज जिले में नेशनल हाईवेपर यात्रियों से भरी बस (Bus Full Of Passengers) सड़क किनारे खड़ी ट्रक में टकरा गई. हादसे में एक की मौके पर ही मौत ही गई. वहीं कई यात्री घायल बताए जा रहे हैं. इसमें चार यात्रियों की स्थिति नाजुक बनी हुई है. सभी घायलों का इलाज सदर अस्पताल (Sadar Hospital) में चल रहा है.
ये भी पढ़ें-बिहार पंचायत चुनावः गोपालगंज में मतदानकर्मियों का प्रशिक्षण शुरू
दरअसल, कुचायकोट थाना क्षेत्र के सासामुसा नेशनल हाईवे-27 के किनारे एक बालू लदी ट्रक खड़ी थी. तभी मुजफ्फरपुर से दिल्ली जा रही एक अनियंत्रित बस ने खड़ी ट्रक में जोरदार टक्कर मार दी. जिसमें खलासी की मौके पर ही मौत हो गई.
खलासी मुजफ्फरपुर के साहेबगंज गांव निवासी जुगल साह का 40 वर्षीय पुत्र सुशील कुमार था. वहीं इस हादसे में एक दर्जन से ज्यादा यात्री जख्मी हो गए. जबकि चार यात्रियों चकिया मोतिहारी के संजय कुमार, कोटवा मोतिहारी नागेंद्र यादव, कोटवा मोतिहारी रूपक कुमार, दुबवलिया मांझा गोपालगंज मो. बादशाह की हालत गंभीर है.
ये भी पढ़ें-LIC के पैसे जमा करने जा रही महिला से छिनतई, बदमाशों ने उड़ाए 48 हजार रुपए