बिहार

bihar

ETV Bharat / state

मुजफ्फरपुर से दिल्ली जा रही बस गोपालगंज में दुर्घटनाग्रस्त, खलासी की मौत, कई जख्मी - गोपालगंज न्यूज

गोपालगंज में नेशनल हाईवे पर मुजफ्फरपुर से दिल्ली जा रही बस दुर्घटनाग्रस्त हो गई. हादसे में खलासी की मौत हो गई. जबकि एक दर्जन से अधिक यात्री घायल हो गए. इसमें से चार यात्रियों की हालत नाजुक बनी हुई है.

सड़क हादसे में एक की मौत
सड़क हादसे में एक की मौत

By

Published : Sep 8, 2021, 9:26 AM IST

गोपालगंज: बिहार के गोपालगंज जिले में नेशनल हाईवेपर यात्रियों से भरी बस (Bus Full Of Passengers) सड़क किनारे खड़ी ट्रक में टकरा गई. हादसे में एक की मौके पर ही मौत ही गई. वहीं कई यात्री घायल बताए जा रहे हैं. इसमें चार यात्रियों की स्थिति नाजुक बनी हुई है. सभी घायलों का इलाज सदर अस्पताल (Sadar Hospital) में चल रहा है.

ये भी पढ़ें-बिहार पंचायत चुनावः गोपालगंज में मतदानकर्मियों का प्रशिक्षण शुरू

दरअसल, कुचायकोट थाना क्षेत्र के सासामुसा नेशनल हाईवे-27 के किनारे एक बालू लदी ट्रक खड़ी थी. तभी मुजफ्फरपुर से दिल्ली जा रही एक अनियंत्रित बस ने खड़ी ट्रक में जोरदार टक्कर मार दी. जिसमें खलासी की मौके पर ही मौत हो गई.

खलासी मुजफ्फरपुर के साहेबगंज गांव निवासी जुगल साह का 40 वर्षीय पुत्र सुशील कुमार था. वहीं इस हादसे में एक दर्जन से ज्यादा यात्री जख्मी हो गए. जबकि चार यात्रियों चकिया मोतिहारी के संजय कुमार, कोटवा मोतिहारी नागेंद्र यादव, कोटवा मोतिहारी रूपक कुमार, दुबवलिया मांझा गोपालगंज मो. बादशाह की हालत गंभीर है.

ये भी पढ़ें-LIC के पैसे जमा करने जा रही महिला से छिनतई, बदमाशों ने उड़ाए 48 हजार रुपए

फिलहाल सभी घायलों का इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है. वहीं पुलिस सुशील कुमार के शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजकर मामले की जांच कर रही है.

बताते चलें कि जिले में तेज रफ्तार का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है. कुछ दिन पहले नगर थाना क्षेत्र के अरार मोड़ के पास तेज रफ्तार कार (High Speed Car) ने एक महिला को टक्कर मार दी. जिससे महिला की घटना स्थल पर मौत हो गयी थी.

ये भी पढ़ें-आपत्तिजनक वीडियो पोस्ट करने वाले युवक पर देशद्रोह का मामला दर्ज, भेजा गया जेल

महिला की मौत से आक्रोशित लोगों ने शव को सड़क पर रख कर एनएच-27 को जाम कर दिया था. सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस लोगों को समझा-बुझाकर जाम हटवाई थी. आक्रोशित लोग मुआवजे की मांग कर रहे थे.

ये भी पढ़ें-RSS की तालिबान से तुलना करने पर मुश्किल में जगदानंद, CJM कोर्ट में परिवाद दायर

ये भी पढ़ें-दिव्यांगों ने DM से मिलकर की फरियाद-'हुजूर MA पास होने के बाद भी हैं बेरोजगार'

ABOUT THE AUTHOR

...view details