बिहार

bihar

ETV Bharat / state

गोपालगंज: बुजुर्ग की पीट-पीटकर हत्या, 2 आरोपी गिरफ्तार - Mahmadpur police

मृतक के पुत्र अमरजीत ने 7 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कराया है. फिलहाल पुलिस ने सैयद मियां और इरसाद अंसारी को गिरफ्तार कर अन्य बदमाशों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है. इस दौरान पुलिस ने बताया कि अन्य अपराधियों के गिरफ्तारी के लिए छापेमारी जारी है.

gopalganj
बुर्जुग की मौत एफआईआर

By

Published : Aug 10, 2020, 8:23 PM IST

गोपालगंज: मोहम्मदपुर थाना अंतर्गत लाला टोला गांव में दो पक्षों में विवाद हो गया. विवाद के दौरान एक पक्ष ने दूसरे पक्ष के एक बुर्जुग की पीट-पीट कर हत्या कर दी. इस घटना के बाद मौके पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है. फिलहाल पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया और अन्य आरोपी फरार बताए जा रहे हैं. वही पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.

बताया जा रहा है कि लाला टोला गांव निवासी पारसनाथ ठाकुर गांव के पोखरे के पास छठ घाट की सफाई कर रहा था. इसी बीच गांव के ही निवासी नामजद आरोपी ने उसे रोकना चाहा. इस बीच दोनों के बीच बहस हो गई. देखते ही देखते मामला तूल पकड़ने लगा. आरोपियों ने बुर्जुग की पिटाई कर दी और मौके से फरार हो गए. वहीं मौके पर बुजुर्ग ने दम तोड़ दिया.

दो आरोपी गिरफ्तार, अन्य फरार
घटना की जानकारी मिलते ही परिजन और स्थानीय ग्रामीण मौके पर पहुंचे. आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए आक्रोशित हो गए. वहीं मृतक के पुत्र अमरजीत ने 7 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कराया है. फिलहाल पुलिस ने सैयद मियां और इरसाद अंसारी को गिरफ्तार कर अन्य बदमाशों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है. इस दौरान पुलिस ने बताया कि अन्य अपराधियों के गिरफ्तारी के लिए ताबड़तोड़ छापेमारी जारी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details