बिहार

bihar

ETV Bharat / state

Gopalganj News: गोपालगंज में नशा के खिलाफ अभियान तेज, 30 हजार लीटर शराब पर चला बुलडोजर - Gopalganj News

गोपालगंज में 30 मामलों के तहत कुल 30 हजार लीटर देसी और विदेशी शराब की बोतलों को पकड़ा गया था. इन जब्त शराब पर अब प्रशासन का बुलडोजर चला है. इस दौरान वहां पर मजिस्ट्रेट भी मौजूद रहे और साथ ही इसकी वीडियो रिकॉर्डिंग भी की गई है. पढ़ें पूरी खबर...

गोपालगंज में शराब पर चला बुलडोजर
गोपालगंज में शराब पर चला बुलडोजर

By

Published : Jan 24, 2023, 2:27 PM IST

गोपालगंज: बिहार मेंपूर्ण शराबबंदी कानून लागू है. इसके बावजूद शराब की बड़ी खेप आए दिन बरामद होने की सूचना मिलती है. ताजा मामला गोपालगंज के कुचायकोट थाना क्षेत्र के बल्थरी चेकपोस्ट का है. जहां पुलिस ने लाखों रुपए की शराब जब्त की है. अब पुलिस प्रशासन की तरफ से शराब की बोतलों पर जेसीबी चलाया जा रहा है. बताया जाता है कि थाना अंतर्गत कुल 30 मामलों में करीब 30 हजार लीटर शराब बरामद करने के बाद उत्पाद विभाग के टीम ने जेसीबी चलाकर नष्ट किया है.

यह भी पढ़ें:Siwan Hooch Tragedy : सिवान में मरने वालों की संख्या हुई 7, कई गंभीर.. 12 गिरफ्तार


सारे शराब नष्ट किए गए:गोपालगंज के बलथरी चेकपोस्ट का है. जहां उत्पाद विभाग की टीम और कुचायकोट थाना क्षेत्र की संयुक्त टीम ने कुल 30 तरह की शराब बरामदगी के मामले में कुल 30 हजार लीटर शराब जब्त किए थे. जिसे आज उत्पाद विभाग के आदेशानुसार मजिस्ट्रेट की मौजूदगी में हजारों लीटर देसी और विदेशी शराब की बोतलों को सारी कानूनी प्रक्रिया के बाद जेसीबी से नष्ट किया है. इस कार्रवाई को डीएम के आदेश पर अंजाम दिया गया है.

शराब को गड्ढा खोदकर जमींदोज किया:उत्पाद अधीक्षक राकेश कुमार ने बताया कि टीम ने कुल 30 कांडों में जब्त की गई करीब 3 हजार लीटर शराब पर जेसीबी चढ़ाकर नष्ट कर दी है. इस कार्रवाई में मजिस्ट्रेट की मौजूदगी थी. इसके साथ ही पूरे कार्रवाई का वीडियो और फोटोग्राफी कराई गई है. वहीं जेसीबी से नष्ट किए शराब को गड्ढा खोदकर जमींदोज कर दिया गया है. उन्होंने कहा कि जिलेभर में शराब तस्करों के खिलाफ अभियान चलाकर बड़ी कार्रवाई की जाती है. इस कार्रवाई के दौरान विभिन्न थाना क्षेत्रों से हजारों लीटर देशी और विदेशी शराब जब्त किए गए.

"उत्पाद विभाग की टीम ने कुल 30 कांडों में जब्त की गई 30 हजार लीटर शराब को नष्ट करने के लिए जेसीबी का उपयोग किया है. इस कार्रवाई में मजिस्ट्रेट की मौजूदगी थी. इसके साथ ही पूरे कार्रवाई का वीडियो और फोटोग्राफी कराई गई है. वहीं जेसीबी से नष्ट किए शराब के खाली बोतलों को गड्ढा खोदकर जमींदोज किया है"-राकेश कुमार, उत्पाद अधीक्षक

ये भी पढ़ेंःछपरा शराब कांड: अब तक 75 लोगों की गई जान, प्रशासन ने की 67 मौतों की पुष्टि

ABOUT THE AUTHOR

...view details