बिहार

bihar

गोपालगंज में 30 लाख की अवैध शराब पर चला बुलडोजर, 7642 लीटर देसी-विदेशी शराब नष्ट

By

Published : Dec 10, 2022, 11:29 AM IST

Updated : Dec 10, 2022, 2:19 PM IST

विभिन्न थाना क्षेत्रों से 64 कांडों में जब्त की गई 30 लाख रुपये की 7642 लीटर देसी विदेशी शराब पर प्रशासन का बुलडोजर चलाया गया. ये कार्रवाई पुलिस और उत्पाद विभाग के अधिकारियों की मौजूदगी में की गई.

कुल 7642 लीटर शराब नष्ट
कुल 7642 लीटर शराब नष्ट

गोपालगंजःबिहार के गोपालगंज के कुचायकोट थाना क्षेत्र के बल्थरी चेक पोस्ट पर विभिन्न थानों द्वारा जब्त की गई देसी व विदेशीशराब पर प्रशासन का बुलडोजर चला है. कुचायकोट थाना अध्यक्ष किरण शंकर गोपालपुर थाना अध्यक्ष प्रेम प्रकाश राय नगर थाना एसआई एचएन राम उत्पाद निरीक्षक प्रकाश चंद्रा, अवर निरीक्षक अजय कुमार, कुचायकोट एसआई शशि रंजन कुमार की मौजुदगी में शराब का विनष्टीकरण किया गया. जिसमें 30 लाख की कुल 7642 लीटर शराब नष्ट की गई.

ये भी पढ़ेंःकैमूर: 1400 लीटर देसी-विदेशी शराब पर चला प्रशासन का बुलडोजर

शराब की बड़ी खेप हुई थी बरामदःदरअसल बिहार में पूर्ण शराबबंदी लागू है. इसके बावजूद शराब की बड़ी खेप बरामद होती रही है, वहीं बरामद शराब को पुलिस व उत्पाद विभाग द्वारा न्यायालय के आदेश के बाद नष्ट की जाती है. कुचायकोट थाना क्षेत्र के बल्थरी चेकपोस्ट पर कुचायकोट थाना द्वारा 11 कांड में कुल 4124 लीटर, गोपालपुर थाना द्वारा 19 कांड में 2850 और नगर थाना द्वारा की गई छापेमारी में 34 कांड में 668 लीटर बरामद देशी और विदेशी शराब को विनष्ट किया गया.

कुल 7642 लीटर शराब नष्टः विनष्टीकरण की ये कार्रवाई वीडियो रिकॉर्डिंग के साथ की गई. कुल 7642 लीटर शराब को विनिष्ट किया गया. जिसकी कीमत करीब 30 लाख रुपये बताई जा रही है. सदर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी संजीव कुमार ने बताया कि शराब के खिलाफ हमारा अभियान लागातार जारी रहेगा. बरामद शराब को विधिवत विनष्ट किया जाता है. शनिवार को कुल 7642 लीटर शराब को विनिष्ट किया गया.

Last Updated : Dec 10, 2022, 2:19 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details