बिहार

bihar

ETV Bharat / state

गोपालगंज: हजारों लीटर देसी व विदेशी शराब पर चला प्रशासन का बुलडोजर - Bulldozer of Excise Department

गोपालगंज में उत्पाद विभाग की टीम (Excise Department Team In Gopalganj) ने अगस्त महीने में जिले भर से जब्त हजारों लीटर शराब को कानूनी प्रक्रिया के तहत मजिस्ट्रेट की निगरानी में जेसीबी चलाकर नष्ट कर दिया है. जिसके बाद गोपालगंज के शराब तस्करों में हड़कंप मच गया है.

हजारों लीटर देशी व विदेशी शराब
हजारों लीटर देशी व विदेशी शराब

By

Published : Sep 17, 2022, 5:40 PM IST

गोपालगंज:बिहार में पूर्ण शराबबंदी कानून लागू (Liquor Ban In Bihar) होने के बाद भी शराब तस्करों के हौसले बुलंद हैं. ताजा मामला बिहार के गोपालगंज जिले का है. जहां अगस्त महीने में उत्पाद विभाग की टीम ने गोपालगंज कुचायकोट थाना क्षेत्र के बल्थरी चेकपोस्ट (Balthri checkpost of Kuchaykot police station Gopalganj) से भारी मात्रा में शराब जब्त किया गया था. लाखों रूपए के हजारों लीटर शराब को आज मजिस्ट्रेट की मौजूदगी में जेसीबी चलाकर नष्ट कर दिया गया.

ये भी पढ़ें-सिवान में शराब तस्करों का पीछा कर रही पुलिस टीम पर फायरिंग, एक तस्कर को खदेड़कर पकड़ा

मद्य निषेध विभाग ने की कार्रवाई: गोपालगंज के मद्य निषेध विभाग के द्वारा अगस्त महीने में जिलेभर में शराब तस्करों के खिलाफ अभियान चलाकर बड़ी कार्रवाई की गई थी. इस कार्रवाई के दौरान विभिन्न थाना क्षेत्रों से हजारों लीटर देसी और विदेशी शराब जब्त किए गए थे.

जेसीबी चलाकर नष्ट किया शराब:मद्य निषेध विभाग की टीम (Alcohol Prohibition Department of Gopalganj) के द्वारा पकड़े गए 4600 बोतलों से ज्यादा देसी और विदेशी शराब को कानूनी प्रक्रिया के तहत मजिस्ट्रेट की निगरानी में जेसीबी चलाकर नष्ट किया गया और खाली बोतलों को गड्ढा खोदकर जमींदोज कर दिया गया. साथ ही इस पूरी प्रक्रिया की वीडियो रिकॉर्डिंग भी की गयी. बहरहाल उत्पाद पुलिस की इस कार्रवाई के बाद इलाके के शराब माफियाओं में हड़कंप मचा है. इधर पुलिस का साफ कहना है कि शराब तस्करों को इलाके में पनाह नहीं दी जाएगी.

"कानूनी प्रक्रिया के तहत डीएम द्वारा जब्त शराब को नष्ट करने के आदेश मिले हैं. मजिस्ट्रेट की निगरानी में कानूनी प्रक्रिया के तहत शराब को जेसीबी चला कर नष्ट किया जा रहा है".- राकेश कुमार, उत्पाद अधीक्षक

ये भी पढ़ें-गोपालगंज में दो शराब तस्कर गिरफ्तार, शरीर में टेप साटकर करते थे तस्करी

ABOUT THE AUTHOR

...view details