गोपालगंज:बिहार में पूर्ण शराबबंदी कानून लागू (Liquor Ban In Bihar) होने के बाद भी शराब तस्करों के हौसले बुलंद हैं. ताजा मामला बिहार के गोपालगंज जिले का है. जहां अगस्त महीने में उत्पाद विभाग की टीम ने गोपालगंज कुचायकोट थाना क्षेत्र के बल्थरी चेकपोस्ट (Balthri checkpost of Kuchaykot police station Gopalganj) से भारी मात्रा में शराब जब्त किया गया था. लाखों रूपए के हजारों लीटर शराब को आज मजिस्ट्रेट की मौजूदगी में जेसीबी चलाकर नष्ट कर दिया गया.
ये भी पढ़ें-सिवान में शराब तस्करों का पीछा कर रही पुलिस टीम पर फायरिंग, एक तस्कर को खदेड़कर पकड़ा
मद्य निषेध विभाग ने की कार्रवाई: गोपालगंज के मद्य निषेध विभाग के द्वारा अगस्त महीने में जिलेभर में शराब तस्करों के खिलाफ अभियान चलाकर बड़ी कार्रवाई की गई थी. इस कार्रवाई के दौरान विभिन्न थाना क्षेत्रों से हजारों लीटर देसी और विदेशी शराब जब्त किए गए थे.