बिहार

bihar

ETV Bharat / state

Gopalganj News : 'किसी भी कीमत पर मायावती बनेगी प्रधानमंत्री'.. BSP कार्यकर्ताओं ने भरी हुंकार - ईटीवी भारत न्यूज

गोपालगंज में बसपा का कार्यक्रम हुआ. इसमें मायावती को किसी भी कीमत पर प्रधानमंत्री बनाने की बात कही गई. बसपा नेताओं ने संकल्प लिया कि किसी भी कीमत पर बहन जी को प्रधानमंत्री बनाया जाए. तभी बाबा साहब का संविधान बचाया जा सकता है. पढ़ें पूरी खबर..

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Aug 10, 2023, 6:37 PM IST

गोपालगंज में बसपा का कार्यकर्ता सम्मेलन

गोपालगंज:बिहार के गोपालगंज में बसपा का कार्यकर्ता सम्मेलन हुआ. शहर के कमला राय कॉलेज रोड स्थित निजी मैरेज हॉल में बहुजन समाज पार्टी के जिलाभर के नेता और कार्यकर्ता जमा हुए. कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्जवल और भीम राव अंबेडकर व कांशीराम के तैल्यचित्र पर माल्यार्पण के साथ शुरू हुई. कार्यक्रम की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष एडवोकेट महेश राम ने किया. मौके पर प्रदेश प्रभारी अनिल कुमार, केन्द्रीय प्रदेश प्रभारी लालजी मेधानकर और केंद्रीय प्रदेश प्रभारी एडवोकेट सुरेश राव मौजूद थे.

ये भी पढ़ें : Gopalganj BSP Protest: अल्पसंख्यकों पर हो रहे अत्याचार के खिलाफ BSP का धरना, केंद्र और बिहार सरकार पर हमला

बसपा नेता ने महागठबंधन सरकार पर बोला हमला : इस दौरान प्रदेश प्रभारी अनिल कुमार ने बिहार की गठबंधन की सरकार पर जमकर हमला बोला. उन्होंने कहा कि चाचा भतीजा के राज में आज दबे कुचले, दलित, वंचित, शोषित, पिछड़े, अल्पसंख्यक कराह रहे हैं. प्रत्येक दिन कुछ न कुछ अप्रिय घटनाएं लगातार हो रही है. कई घटनाओं का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि आज आजादी के 75 साल बीतने के बाद देश अमृत महोत्सव मना रहा है, लेकिन हमारे राज्य में दलितों और शोषित, पीड़ितों और अल्पसंख्यकों पर जुल्म ढाया जा रहा है.

"देश और प्रदेश में व्याप्त विकट परिस्थितियों को बदलने के लिए हम सब इस कार्यकर्ता सम्मलेन में भाग ले रहे हैं. गोपालगंज के कई विधानसभा की सीटें बसपा ने पूर्व में भी जीती है. आने वाले लोकसभा चुनाव में बहन मायावती के नेतृत्व में सभी बसपा के कर्तव्यनिष्ठ सिपाहियों को गोपालगंज लोकसभा समेत बिहार से दर्जनों सीट को हर हाल में जीताना है. हम सब मिलकर आज यह शपथ लें कि बहुजन समाज की बेटी और हम सब की हित चाहनेवाली बहन मायावती को दिल्ली की गद्दी पर बैठाएं."- अनिल कुमार, प्रदेश प्रभारी, बसपा

मणिपुर की घटना पर भी हुई चर्चा : अनिल कुमार ने कहा कि हमारे बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार अपने आपको दलित और पिछड़े का हितैषी बतलाकर अपना पीठ खुद थपथपा रही है. उन्होंने केंद्र सरकार पर भी जम कर हमला बोलते हुए कहा कि देश का एक राज्य मणिपुर जल रहा है. वहां हमारी बहनों पर अत्याचार हो रहा है. राजस्थान में बहनों के साथ दुष्कर्म हो रहा है. हरियाणा में सांप्रदायिक दंगे हो रहे हैं. हर जगह पर तनाव है, लेकिन प्रधानमंत्री सबका साथ और सबका विकास जैसे खोखले नारे लगाकर लोगों को ठगने का काम पिछले नौ वर्षों से कर रहे हैं.

मायावती को पीएम बनाने का संकल्प : वहीं केंद्रीय प्रदेश प्रभारी लालजी मेधानकर ने कहा कि देश की भाजपा सरकार गरीबों, किसानों, मजदूरों, शोषितों, दलितों के साथ लगातार अन्याय कर रही है. आए दिन दलितों की हत्याएं हो रही है. गरीबों को सताया जा रहा है, बलात्कार जैसी घटनाएं हो रही है लेकिन बिहार सरकार और केंद्र सरकार इसपर कोई ठोस कार्रवाई नहीं करती. इसलिए बहन कुमारी मायावती को हमलोग किसी भी कीमत पर प्रधानमंत्री बनाए. तभी बाबा साहब डॉ भीमराव अम्बेडकर जी का संविधान बचेगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details