बिहार

bihar

ETV Bharat / state

गोपालगंज: बहनोई ने अपने साथियों के साथ मिलकर की साले की हत्या - bihar news

गोपालपुर थाना क्षेत्र के सुखदेव पट्टी गांव में नहर के पास एक युवक ने अपने साथियों के साथ मिलकर अपने ही साले की हत्या कर दी और शव को फेंककर भाग गया. पुलिस ने आरोपी बहनोई को हिरासत में लिया है.

गोपालगंज
युवक की हत्या

By

Published : Apr 21, 2021, 10:20 AM IST

गोपालगंज: गोपालपुर थाना क्षेत्र के सुखदेव पट्टी गांव में नहर के पास एक युवक ने अपने साथियों के साथ मिलकर साले की हत्या कर दी. वारदात को अंजाम देने के बाद वह शव को फेंककर भाग गया. स्थानीय लोगों ने शव को देखकर तुरंत पुलिस को सूचित किया. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लिया और पोस्टमॉर्टम के लिए सदर अस्पताल में भेज दिया. पुलिस ने आरोपी बहनोई को हिरासत में लिया है.

ये भी पढ़ें :बेगूसराय: दहेज के लिए पत्नी की हत्या करने वाले को आजीवन कारावास

शाम में घर नहीं लौटा युवक तो शुरू हुई तलाश
कुचायकोट थाना क्षेत्र के बघउच गांव में देर शाम तक जब सिपाही गद्दी घर नहीं लौटा तो परिजनों ने उसकी तलाश शुरू की. घरवाले पूरी रात सिपाही गद्दी की खोजबीन करते रहे. मृतक के बहनोई दीपू गद्दी से परिवार के लोगों ने जब सख्ती से पूछताछ की तो उसने बताया कि किसी रिश्तेदार के घर से आते समय वे गंडक नहर के किनारे तक साथ थे. उसके बाद परिवार के लोगों ने गंडक नहर पर सुखदेव पट्टी गांव के पास खोजबीन शुरू की लेकिन युवक का कही पता नहीं चला.

पता नहीं चलने पर पुलिस को दी सूचना
परिजनों को जब खजोबीन करने के बाद भी सिपाही गद्दी नहीं मिला तो उन्होंने पुलिस को सूचित किया. मौके पर पहुंचते ही पुलिस वाले घरवालों से पूछताछ करने लगे और युवक तलाश शुरू कर दी. पुलिस ने जब तलाशी की तो सुखदेवपट्टी गांव के गंडक नहर से उन्हे एक शव मिला. जिसकी पहचान सिपाही गद्दी के तौर पर हुई.

शव बरामद होने के बाद पुलिस ने मृतक के बहनोई को हिरासत में ले लिया. गोपालपुर थाना अध्यक्ष कृष्ण कुमार ने बताया कि पुलिस ने बरामद शव को कब्जे में लेने के बाद पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल गोपालगंज भेज दिया था. पुलिस फिलहाल मृतक के बहनोई को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details