गोपालगंज:पिछले दिनों वाल्मीकि नगर बैराज से छोड़े गए 4.07 लाख क्यूसेक पानी के चलते गंडक नदी (Gandak River) उफान पर है. इसके चलते गोपालगंज के दियारा इलाके के लोगों की परेशानी बढ़ गई है. उन्हें फिर से बाढ़ (Gopalganj Flood) की विभीषिका का सामना करना पड़ रहा है. बाढ़ का पानी लोगों के घरों में घुस रहा है. पुल और पुलिया बह जाने से यातायात प्रभावित है. इसी क्रम में जिले के मांझा प्रखंड के भैसाहि पंचायत स्थित बलुही गांव के पास बनी पुलिया पानी में बह गई. इससे करीब 25 हजार की आबादी का आवागमन ठप हो गया है.
यह भी पढ़ें-बाढ़ की चपेट में मुजफ्फरपुर का शहरी इलाका, घरों में घुसा पानी
भैसाहि पंचायत के बलुही गांव के पास 2004 में पुलिया का निर्माण हुआ था. लगातार बाढ़ के पानी के कारण पुलिया कमजोर हो गई और जैसे ही पानी का लेबल कम हुआ वैसे ही कटाव होने लगा, जिससे पुलिया ध्वस्त हो गई. पुलिया ध्वस्त हो जाने के कारण लोगों की समस्या बढ़ गई है. इस रोड से रोजाना बड़े वाहन से लेकर छोटे वाहनों के अलावा सैकड़ों लोग आवागमन करते हैं. पुलिया ध्वस्त हो जाने के कारण निमुइया, भैसाहि समेत 10 से 12 पंचायत के लोगों की मुश्किलें बढ़ गईं हैं.