गोपालगंज : बिहार के गोपालगंज में 13 केंद्रों पर परीक्षा आयोजन किया गया था. शिक्षक भर्ती प्रतियोगी परीक्षा शुक्रवार तक चलेगी. विभिन्न जिलों से आए परीक्षार्थियों को ठहरने की कोई व्यवस्था नहीं होने के कारण सैकड़ों छात्र रेलवे स्टेशन या फिर बस स्टैंड को ही शरणस्थली बना लिये हैं. इसका कारण यह है कि शहर के सभी होटल पहले से ही बुक हैं. स्थिति यह है कि किसी होटल में एक भी कमरा खाली नहीं है.
ये भी पढ़ें :BPSC Teacher Exam 2023: पानी में डूबकर परीक्षा देने पहुंचे अभ्यर्थी, हाथों में थामा जूता, व्यवस्थाओं पर जतायी नाराजगी
13 केंद्रों पर हो रही परीक्षा : जिले में 13 केंद्रों पर हो रही बिहार शिक्षक भर्ती परीक्षा में कुल 9008 परीक्षार्थी शामिल हुए हैं. इसमें बनारस, मथुरा, सुल्तानपुर, इलाहाबाद समेत विभिन्न राज्यों व जिलों से आए हुए परीक्षार्थी हैं. 13 केंद्रों पर गुरुवार को 24 और 25 अगस्त को दो पालियों में परीक्षा आयोजित की गई है. 24 अगस्त को पहली पाली में प्राथमिक पुरुष व थर्ड जेंडर और दूसरी पाली में महिला कैटेगरी के अभ्यर्थी शामिल हुए.
शहर के सभी होटल फुल : पहली पाली की परीक्षा देने के बाद कुछ परीक्षार्थी पूर्व से बुक किए होटलों में आराम करने चले गए, लेकिन होटलों और लॉज फूल हो जाने के कारण कुछ परीक्षार्थी सड़कों पर भटकते नजर आए. वहीं कुछ परीक्षार्थी रेलवे स्टेशन या फिर बस स्टैंड पर पनाह लिये दिखे. रेलवे स्टेशन पर परीक्षार्थी अपने सुविधानुसार स्थान चयन कर फर्श पर लेटे रहे. कुछ परीक्षार्थी खुले आसमान में या फिर पेड़ के नीच बैठ कर भी समय गुजार रहे हैं.