गोपालगंज: लॉकडाउन के कारण दूसरे राज्यों में काम करने वाले फंसे प्रवासी मजदूर लगातार गोपालगंज बॉर्डर पर पहुंच रहे हैं. वहीं कई दिनों से भूखे इन मजदूरों के बीच कुचायकोट प्रखंड के सोनहुला गांव के युवाओं ने अपने पैसों से खाने के पैकेट बांटे.
गोपालगंज: भूखे प्रवासी मजदूरों के बीच युवा जेब खर्च से बांट रहे फूड पैकेट्स - boys distributed food packets
कुचायकोट प्रखंड के सोनहुला गांव के युवाओं द्वारा लगातार प्रवासी मजदूरों के खाने व पीने की व्यवस्था की जा रही है. गांव के युवाओं ने अपने जेब खर्च से प्रवासी मजदूरों को खाने का पैकेट व पानी उपलब्ध कराया.
लॉकडाउन के कारण प्रवासी मजदूर दूसरे राज्यों में फंस गए थे. इनके सामने जीने और खाने की समस्या पैदा हो गई थी. मजबूरन इन्हें राज्य लौटना पड़ा. मजबूरी में लौट रहे ये मजदूर हजारों किलोमीटर का सफर तय कर अपने घर जा रहे हैं. वहीं पैदल जा रहे मजदूरों को कई ट्रक चालकों ने बिठाकर उनका सफर आसान कर दिया.
युवाओं ने बांटे खाने के पैकेट
वहीं, जिले के कुचायकोट प्रखंड के सोनहुला गांव के युवाओं द्वारा लगातार प्रवासी मजदूरों के खाने व पीने की व्यवस्था की जा रही है. गांव के युवाओं ने अपने जेब खर्च से प्रवासी मजदूरों को खाने का पैकेट व पानी उपलब्ध कराया.