बिहार

bihar

ETV Bharat / state

Gopalganj News: गर्लफ्रेंड की ब्लीडिंग देख घबरा गया बॉयफ्रेंड, बेहोशी में लेकर पहुंचा अस्पताल, जाने फिर क्या हुआ..? - Alleged rape in Gopalganj

Gopalganj News गोपालगंज में प्रेमी-प्रेमिका का चौकाने वाला मामला सामने आया है. प्रेमिका के ब्लीडिंग देखकर प्रेमी घबरा गया. उसने प्रेमिका को सदर अस्पताल में भर्ती कराया. अस्पताल कर्मियों को मामला संदिग्ध लगा तो मामले की पुलिस को सूचना दी. मौके पर पुलिस पहुंचकर युवक को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है. पढ़ें पूरी खबर

गोपालगंज में प्रेमी प्रेमिका
गोपालगंज में प्रेमी प्रेमिका

By

Published : Mar 5, 2023, 7:19 PM IST

Updated : Mar 5, 2023, 8:36 PM IST

गोपालगंज:बिहार के गोपालगंज में कथित (Alleged rape in Gopalganj) दुष्कर्म का मामला सामने आया है. लड़की को बेहोशी की हालत में युवक सदर अस्पताल में भर्ती कराया है. अस्पताल कर्मियों को मामला संदिग्ध लगा तो मामले की जानकारी पुलिस को दी. पुलिस सदर अस्पताल पहुंंचकर युवक को हिरासत में लिया.

ये भी पढ़ें :Road accident in Gopalganj: बहन की डोली उठने के पहले उठ गई भाई की अर्थी, 5 मार्च को थी बहन की शादी

मैं उसका प्रेमी हूं: पुलिस को युवक ने बताया कि उससे मैं प्रेम करता हूं. उससे शादी करने वाला था. हम दोनों यूपी से गोपालगंज आये थे. देर रात उसे ब्लीडिंग हुआ जिससे मैं घबरा गया. मैंने उसे अस्पताल में भर्ती कराया. पुलिस ने बताया कि युवती को होश आ गयी है. युवती से पूछताछ के बाद ही मामले का खुलासा होगा.

यूपी के सतसंग में दोनों की हुई थी मुलाकात:मामल नगर थाना क्षेत्र के स्टेशन रोड स्थिति एक मकान का है. मकान प्रेमी के दोस्त का है. दरअसल एक साल पूर्व देवरिया जिले के गढ़रामपुर में सतसंग में युवक-युवती की मुलाकात हुई थी. दोनों बीच प्यार हो गया. दोनों के बीच प्रेम प्रसंग लगभग एक साल तक चलता रहा. युवक पश्चिमी चंपारण जिले का रहने वाला है. वहीं लड़की उत्तर प्रदेश के कुशीनगर जिले के निवासी है.

प्रेमी के दोस्त के साथ प्रेमिका आयी थी गोपालगंज:दोनों के बीच एक साल से प्रेम प्रसंग चल रहा था. इसी बीच अचानक दोनों साथ-साथ घुमने के प्लान किया. शनिवार को प्रेमी के दोस्त के साथ युवती कप्तानगंज से थावे आने वाली ट्रेन से पहुंची. उसके बाद दोनों गोपालगंज शहर का भ्रमण किया. पार्क में घूमाने के बाद राहुल उसे स्टेशन रोड स्थित अपने एक दोस्त के कमरे में ले गया.

बेहोशी हालत में प्रेमिका को सदर अस्पताल में कराया भर्ती:ब्लीडिंग के दौरान युवती बेहोश हो गई. आनन-फानन में उसका प्रेमी खुद उसे सदर अस्पताल लेकर पहुंचा. अस्पताल कर्मी युवती के इलाज से पूर्व नगर थाना पुलिस को सूचित किया. मौके पर पहुंची नगर थाना की पुलिस के देख-रेख में उसका इलाज शुरू हुआ.

"उससे मैं प्रेम करता हूं. एक साल पहले सतसंग में प्रेम हुआ था. उससे शादी करने वाला था. मेरा दोस्त अपने साथ यूपी से गोपालगंज लेकर आया था. देर रात उसे पीरियड हुआ. अत्यधिक रक्तस्राव होने लगा जिससे मैं घबरा गया. अस्पताल में भर्ती कराया".- कथित बॉयफ्रेंड

"पीड़ित युवती होश में आ गई है. पूछताछ में उत्तर प्रदेश के कुशीनगर जिले के निवासी है. पुलिस मामले कि जांच पड़ताल कर रही है. जांच पड़ताल के बाद ही हकीकत क्या है यह सामने आ सकेगा."-ललन कुमार, नगर थानाध्यक्ष

Last Updated : Mar 5, 2023, 8:36 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details