बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बदले के भावना से बना हत्यारा, UP सरकार ने रखा था 50 हजार का इनाम, पुलिस ने किया गिरफ्तार - etv bihar news

गोपालगंज में इनामी अपराधी को पुलिस (Crime in Gopalganj) ने गिरफ्तार किया है. बदमाश पर यूपी पुलिस ने 50 हजार का प्राइज रखा हुआ था. गिरफ्तार बदमाश का कहना है कि झूठे केस में फंसाने के बाद बदले के भावना से अपराधी बन गया. पुलिस अपराधी से पूछताछ कर कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया है. पढ़ें पूरी खबर...

इनामी अपराधी गिरफ्तार
इनामी अपराधी गिरफ्तार

By

Published : May 28, 2022, 7:02 PM IST

गोपालगंज: बिहार के गोपालगंज में इनामी अपराधी गिरफ्तार किया (Bounty Criminal Arrested in Gopalganj) गया है. पुलिस द्वारा 50 हजार के इनामी बदमाश को शुक्रवार को दोपहर गिरफ्तार किया गया. गिरफ्तार अपराधी उतर प्रदेश स्थित मऊ जिले के असलपुर निवासी मृगेंद्र सिंह के 28 वर्षीय राहुल सिंह बताया जा रहा है. जिस पर तीन हत्या समेत विभिन्न कांडों में मामला दर्ज है. वहीं, पुलिस ने उसके पास से एक लोडेड देसी पिस्टल के साथ चार कारतूस बरामद किया है. फिलहाल पुलिस गिरफ्तार अपराधी से पूछताछ कर कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया है.

ये भी पढ़ें-भागलपुर पुलिस की बड़ी कामयाबी, चंद घंटें में लूट के 10.50 लाख रुपए कैश बरामद

'पुलिस अधीक्षक आनंद कुमार को गुप्त सूचना मिली कि कुछ बाहर के अपराधी जिले में प्रवेश किये हैे. जिसके आधार पर नगर थाना की पुलिस ने शहर के यादोपु मोड़ के पास वाहन जांच शुरू की. गाड़ी जांच के दौरान बस पर बैठा एक युवक पुलिस को देख भागने लगा, जिसके बाद पुलिस ने उसे पकड़ लिया. पकड़े गए युवक की जब तलाशी ली गई तो उसके पास से एक लोडेड़ देसी पिस्टल और चार जिंदा कारतूस बरामद किया गया. गिरफ्तार बदमाश के ऊपर यूपी के विभिन्न थानों में 9 हत्या समेत विभिन्न मामले दर्ज हैं.'- संजीव कुमार, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी

इनामी अपराधी गिरफ्तार:अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी नेबताया कि इसके द्वारा मुन्ना राम ग्राम प्रधान और उसके सहयोगी अरबिंद की हत्या की थी. यूपी पुलिस ने इसपर 50 हजार का इनाम घोषित किया है. वहीं, गिरफ्तार अपराधी राहुल सिंह ने कहा कि - 'पढ़ाई-लिखाई के क्रम में ही मेरे गावं के ग्राम प्रधान ने मुझ पर झूठा मुकदमा एससीएसी एक्ट में दर्ज करवा जेल भेजवाया था. जिसके कारण मेरी लाइफ खराब हो गई थी. इसी प्रतिशोध में गांव के प्रधान मुन्ना राम को भरी पंचायत में गोली मार कर हत्या कर दी थी. मैंने कोई गलत काम नहीं किया है, हालांकि रास्ता गलत था. लेकिन अपने द्वारा किये गए काम का मुझे अफसोस नहीं है.'

ये भी पढ़ें-मोतिहारी में छह अपराधी गिरफ्तार, हथियार और मादक पदार्थ बरामद

नोट- आपके शहर या क्षेत्र में कोई अपराध या हादसे की सूचना मिलती है, तो आप इसकी जानकारी इस नंबर 1860 345 6999 पर दे सकते हैं.

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करेंETV BHARAT APP

ABOUT THE AUTHOR

...view details