कार्यक्रम का उद्घाटन करने पहुंचे पंकज त्रिपाठी और गोपालगंज डीएम. गोपालगंजः मिर्जापुर वाले कालीन भैया को सभी जानते होंगे. कालीन भैया को खतरनाक खलनयाक के रूप में दिखाया गया है. लेकिन कालीन भैया रियल लाइफ में अपने गांव वालों के लिए हिरो हैं. हम बात कर रहे हैं बिहार के गोपालगंज के बॉलीवुड अभिनेता पंकज त्रिपाठी की. पंकज त्रिपाठी अपने गांव में नहीं रहते लेकिन वे अपने गांव के लोगों के लिए हमेशा तैयार रहते हैं. अभी पंकज त्रिपाठी अपने गांव गोपालगंज आए हुए हैं. जहां उन्होंने लोगों के लिए कई काम किया है. जिसमें स्कूल को गोद लेने का भी काम शामिल है.
यह भी पढ़ेंःETV BHARAT और अभिनेता पंकज त्रिपाठी का साथ, आगे आया प्रशासन- शुरू हुआ सविता का इलाज
बच्चों के बीच खेल सामग्री का वितरणः बॉलीवुड अभिनेता पंकज त्रिपाठी का पैतृक घर बेलसंड गांव में है. बचपन में उन्होंने जिस स्कूल में पढ़ाई की उस स्कूल को गोद लेने का काम किया है. गोद लेने के साथ-साथ स्कूल के सौंदर्यीकरण का काम भी शुरू हो गया. कार्यक्रम का उद्घाटन जिले के डीएम डॉ नवल किशोर चौधरी और अभिनेता पंकज त्रिपाठी ने किया. पंकज ने बच्चों के बीच खेल सामग्री का वितरण किया. इस अवसर पर गांव के कई लोग शामिल हुए.
भवनों की मरम्मतःबरौली प्रखंड के बेलसंड गांव निवासी एक्टर पंकज त्रिपाठी बेलसंड उच्च मध्य विद्यालय में पढ़ाई की है. उस स्कूल में मूलभूत सुविधाओं की कमी थी. पंकज ने इस स्कूल के सौंदर्यीकरण करने की इच्छा जाहिर की थी. शिक्षा विभाग से एनओसी मिलने के बाद पंडित बनारस तिवारी हेमवंती देवी फाउंडेशन ने इस स्कूल का सौंदर्यीकरण कराया. स्कूल की चहारदीवारी, गेट, विद्युतीकरण, सोलर इनवर्टर, लगवाया. भवनों की मरम्मत कर रंगरोगन कराया.
"इसी स्कूल से मैंने प्राथमिक शिक्षा ग्रहण की. मैं पेड़ के नीचे बैठकर पढ़ा हूं. मेरे पिताजी भी इसी स्कूल से पढ़ें हैं. स्कूल में मूलभूत सुविधाओं की कमी थी. बाउंड्री कराया गया और विधुतीकरण सोलर इन्वर्टर लगवाया गया है. भवन का जीर्णोद्धार व रंगाई कराया गया है. जब इस स्कूल में पेड़ के नीचे बैठकर पड़ने वाला अभिनेता बन सकता है तो इतनी सुविधाओं के बाद कोई छात्र कैसे नहीं आगे बढ़ेगा."- पंकज त्रिपाठी, बॉलीवुड अभिनेता