गोपालगंज:बिहार के गोपालगंज के कटेया थाना क्षेत्र में पुलिस ने अस्पताल से एक युवक का शव बरामद किया है. घटना को लेकर युवक के परिजनों ने अवैध संबंध का विरोध करने पर हत्या की आशंका जाहिर की है. फिलहाल पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए गोपालगंज सदर अस्पताल भेज दिया है और मामले की जांच में जुट गई है. मृतक की पहचान कटेया थाना क्षेत्र के बड़की मगहिया गांव निवासी सुरेंद्र प्रसाद के 27 वर्षीय बेटे दीना कुमार के रूप में की गई. दरअसल घटना के संदर्भ में मृतक के परिजन संदीप कुमार ने बताया कि कुछ दिन पूर्व उसके जीजा और उसके पाटीदारों के बीच विवाद हुआ था.
पढ़ें-Bihar Crime: युवक की हत्या के बाद जमकर बवाल, पुलिस ने की फायरिंग, अब तक 7 अरेस्ट
पाटीदारों से हुआ था विवाद: परिजन ने कहा कि एक माह पहले मृतक दीना की मां की मौत होने के बाद दोनों पटीदार एक हो गए और दोनों के बीच मधुर संबंध हो गए. इसी बीच शनिवार को दीना कुमार मक्के के खेत में खेती करने गए थे, तभी पटीदारों ने उसे अपने साथ बुलाकर कहीं लेकर चले गए, तब से वह गायब हो गया. देर रात तक जब वह अपने घर नहीं पहुंचा तो उसकी खोजबीन शुरू की गई तभी अस्पताल से फोन आया. अस्पताल जाकर देखा गया तो वहां दीना का मृत अवस्था में शरीर पड़ा हुआ था. उसके शरीर पर कई जगह जख्म के निशान थे. पैर के नाखून निकाल लिए गए थे, गर्दन तोड़ दिया गया था, शरीर के कई जगह कटे हुए का निशान पाया गया. जिससे यह प्रतीत होता था कि उसकी पिटाई की गई और बेरहमी से उसकी हत्या कर दी गई है.