गोपालगंज: जिले के भोरे थाना अंतर्गत देउरवा गांव में कुएं से एक युवक का शव बरामद किया गया. युवक पिछले 1 सप्ताह से अपने घर से लापता था. हालांकि उसकी मां इंदु देवी ने थाने में किसी अनहोनी की आशंका जता आवेदन दिया था. इसी बीच शुक्रवार को उसका शव बगल के गांव के कुएं से बरामद किया गया.
गोपालगंज: कई दिनों से लापता युवक का शव कुएं से बरामद, हत्या की आशंका - इंदु देवी
घटना के बारे में बताया जाता है कि देउरवा गांव का चंदन कुमार कई दिनों से घर से लापता था. जिसके बाद उसकी मां इंदु देवी ने पांच लोगों को नामजद कर भोरे थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई थी.
कुएं से युवक का शव बरामद
बता दें कि जिले के भोरे थाने की देउरवा गांव में कुंए से युवक का शव मिलने के बाद इलाके में सनसनी फैल गई. घटना के बारे में बताया जाता है कि देउरवा गांव के स्व. मदन सिंह का पुत्र चंदन कुमार कई दिनों से घर से लापता था. जिसके बाद उसकी मां इंदु देवी ने पांच लोगों को नामजद कर भोरे थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई थी. साथ ही किसी अनहोनी की आशंका भी जाहिर की थी. जिसके बाद परिजन सहित प्रशासन अपने स्तर से खोज बिन कर रहा था. ऐसे में शुक्रवार को युवक का शव बरामद हुआ.
जांच में जुटी पुलिस
घटना की सूचना मिलते ही भोरे थाने की पुलिस मौके पर पहुंचकर शव को कुएं से बाहर निकलवाया. इसके बाद गुम हुए चंदन के बहन ने शव का शिनाख्त किया. वहीं, युवक पर तेजाब डालकर हत्या की आशंका जताई जा रही है. फिलहाल पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्मार्टम के लिए सदर अस्पताल गोपालगंज के लिए भेज दिया है. पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.