गोपालगंज:सदर प्रखंड के पतहरा गांव के पास गंडक नदी में एक नाव डूब गई. जानकारी के मुताबिक दर्जनों लोग इस हादसे में डूब गए. वहीं, तकरीबन आधा दर्जन लोग बाहर निकल आए हैं और 3-4 लोगों के डूबने की आशंका जताई जा रही है.
गोपालगंज: गंडक नदी में डूबी नाव, कई लोग लापता - नाव डूबने से मौत
गंडक नदी में नाव डूबने से दर्जनों लोगों के डूबने की खबर है. घटना स्थल पर राहत और बचाव कार्य जारी है.
![गोपालगंज: गंडक नदी में डूबी नाव, कई लोग लापता ब्रेकिंग इमेज](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-7050986-668-7050986-1588567691168.jpg)
ब्रेकिंग इमेज
सूचना मिलते ही अधिकारी घटनास्थल पर पहुंचे हैं. गुमशुदा लोगों की लगातार खोजबीन जारी है.
अब तक का अपडेट :
- गोपालगंज में बड़ा हादसा
- गंडक नदी में डूबी नाव
- दर्जनों लोग डूबे
- आधे से अधिक लोग सुरक्षित बाहर निकले
- 3-4 लोगों के डूबने की आशंका
- मौके पर पहुंचे अधिकारी
- राहत और बचाव कार्य जारी