बिहार

bihar

ETV Bharat / state

गोपालगंज में पुलिसकर्मियों से भरी नाव गंडक नदी में पलटी, 1 जवान की मौत - Boat capsizes in Gandak river in Gopalganj

गोपालगंज में गंडक नदी में नाव पलटी (Boat capsizes in Gandak river in Gopalganj) है. तीन जवानों के डूबने की सूचना है. घटनास्थल के लिए पुलिस टीम और गोताखोर रवाना हो गए हैं.

Boat capsizes in Gandak river in Gopalganj
Boat capsizes in Gandak river in Gopalganj

By

Published : Oct 26, 2022, 1:08 PM IST

Updated : Oct 26, 2022, 4:39 PM IST

गोपालगंज:बिहार के गोपालगंज में नाव हादसा (Boat Accident in Gopalganj) हो गया. इस घटना में एक जवान की डूबने से मौत हो गई. घटना जिले के जादोपुर थाना क्षेत्र के राजवाहि गांव के पास गंडक नदी में हुई. जहां पुलिस कर्मियों से भरी नाव पलट जाने के कारण एक पुलिसकर्मी की मौत हो गई. जबकि तीन पुलिस कर्मियों ने नदी में तैरकर अपनी जान बचाई.

ये भी पढ़ें: पटना में गंगा नदी में नाव पलटी, 2 लोग डूबे.. 13 यात्री थे सवार

नाव पलटने से जवान की मौत: घटना के बाद पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर उसे पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है. मृतक जवान की पहचान गया जिले के डोभी थाना क्षेत्र के रहने वाले मोहन ठाकुर के 36 वर्षीय पुत्र राजेश कुमार के रूप में की गई है. उक्त जवान ने मई माह में जादोपुर थाना में अपना योगदान दिया था.

गंडक नदी में नाव हादसा: घटना के संबंध में बताया जाता है कि बुधवार को जादोपुर थाना पुलिस को गुप्त मिली कि गंड़क नदी के के रास्ते कुछ शराब तस्कर शराब की तस्करी के लिए जा रहे हैं, प्राप्त सूचना के आधार पर पुलिस नाव पर सवार होकर जा रही थी, तभी राजवाही गांव के पास पुलिस ने से भरी नाव गंडक में पलट गई. जिससे देखते ही देखते नाव पर सवार चार पुलिसकर्मी डूबने लगे. वहीं तीन जवानों ने नदी से तैर कर अपनी जान बचाई, जबकि एक पुलिस कर्मी लापता हो गया. स्थानीय गोताखोरों की मदद से एक जवान राजेश कुमार को मृत अवस्था मे बाहर निकाला गया.

"यादोपुर पुलिस को शराब तस्करी की सूचना मिली थी. जिसके बाद जांच के लिए पुलिस दल जा रही थी. तभी नाव अनियंत्रित होकर पलट गई. जिसमें नाव सवार 4 पुलिस कर्मी डूब गए. 3 जवान को सुरक्षित निकाल लिया गया. वहीं 1 सिपाही की मौत हो गई. शव को सदर अस्पताल में रखा गया है. परिजनों को सूचना दी गई है. उनके आने के बाद शव का पोस्टमार्टम करवाकर सलामी के बाद परिजनों को सौंप दी जायेगी. हादसे की जांच कराई जायेगी."-डॉ नवल किशोर चौधरी, डीएम

"दुखद घटना हुई है, जिसमें एक पुलिस जवान की मौत हो गई है. आज यादोपुर पुलिस को राजवाही गांव में शराब की सूचना मिली थी, जिसके बाद पुलिस टीम नाव से जा रही थी, तभी नाव हादसे का शिकार हो गया. जिसमें 3 पुलिस कर्मियों को सुरक्षित निकाल लिया गया. वहीं एक जवान की डूबने से मौत हो गई. मामले की जांच की जाएगी, साथ ही इसकी पुनरावृत्ति न हो इसके लिए प्रयास किया जाएगा."-आनंद कुमार, एसपी, गोपालगंज

Last Updated : Oct 26, 2022, 4:39 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details