बिहार

bihar

ETV Bharat / state

गोपालगंजः सुभाष चंद्र बोस की जयंती पर रक्तदान शिविर का आयोजन, दर्जनों युवाओं ने लिया हिस्सा - bihar news

सभा के दौरान वक्ताओं ने कहा कि नेताजी सुभाष चंद्र बोस ने कहा था कि, 'तुम मुझे खून दो, मैं तुम्हें आजादी दूंगा' और आज के दिन हम अपना खून का एक कतरा उन लोगों के लिए दान कर रहे हैं, जो लोग जिंदगी और मौत से जूझ रहे हैं.

gopalganj
gopalganj

By

Published : Jan 23, 2020, 5:12 PM IST

गोपालगंजः जिले में नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती के अवसर पर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की ओर से सदर अस्पताल ब्लड बैंक में एकदिवसीय रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया. इस दौरान दर्जनों की संख्या में रक्तदाता शामिल हुए.

रक्तदान शिविर का आयोजन
रक्तदान शिविर के पहले परिषद और कार्यकर्ताओं ने एक सभा की. इस सभा में नेताजी सुभाष चंद्र बोस के कृतित्व और व्यक्तित्व के बारे में चर्चा की गई. सभा के दौरान वक्ताओं ने कहा कि नेताजी सुभाष चंद्र बोस ने कहा था कि, 'तुम मुझे खून दो, मैं तुम्हें आजादी दूंगा' और आज के दिन हम अपना खून का एक कतरा उन लोगों के लिए दान कर रहे हैं, जो लोग जिंदगी और मौत से जूझ रहे हैं. हमारा रक्त उन जरूरतमंदों को काम आएगा.

देखें पूरी रिपोर्ट

ये भी पढ़ेंःराज्यपाल और मुख्यमंत्री ने दी सुभाष चंद्र बोस को श्रद्धांजलि, CM ने मानव श्रृंखला का किया बखान

सौ यूनिट रक्तदान का रखा गया लक्ष्य
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के जिला संयोजक रोशन श्रीवास्तव ने कहा कि आज इस रक्तदान शिविर में करीब 20 से 25 रक्तदाता अपना रक्तदान करेंगे. वहीं, जिला प्रमुख डॉ विवेकानंद तिवारी ने कहा कि इस शिविर में सौ यूनिट रक्तदान करने का लक्ष्य रखा गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details