गोपालगंज : बिहार के गोपालगंज में बैकुंठपुर प्रखंड के अलग-अलग गांव में पांच लोगों की शराब पीने से संदिग्ध मौत हो गई है. इस मामले में मृतकों के परिजनों से मिलने भाजपा की छह सदस्यीय टीम बैकुंठपुर प्रखंड के बहरामपुर गांव पहुंची. इस दौरान मृतक के परिजनों से मुलाकात कर उन्हें न्याय दिलाने का भरोसा दिया है. जबकि मृतक टिंकू की पत्नी ने बताया कि मेरे पति की मौत शराब पीने से हुई है. फिलहाल टिंकू के शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों ने अंतिम संस्कार कर दिया.
बीजेपी ने की 20-20 लाख रुपया मुआवजा देने की मांग : इस मामले में टिंकू की पत्नी ने स्थानीय थाना पुलिस को लिखित आवेदन भाजपा नेताओं के मौजूदगी में देकर नामजद मामला दर्ज करवाने के लिए थानाध्यक्ष से अपील की है. दरअसल, बिहार भाजपा का प्रतिनिधि मंडल बिहार विधान परिषद में नेता प्रतिपक्ष हरि सहनी के नेतृत्व में बैकुंठपुर प्रखंड के बहरामपुर गांव में मृतकों के घर पहुंची थी. परिजनों से मिलने प्रतिनिधिमंडल में प्रदेश महामंत्री मिथलेश तिवारी, पूर्व सांसद विधान पार्षद जनक राम, विधान पार्षद राजीव कुमार, विधायक कुसुम देवी, विधायक जनक सिंह शामिल हुए.
मृतक की पत्नी ने FIR के लिए दिया आवेदन : भाजपा नेताओं ने पीड़ित परिवार से मिलकर पूरी जानकारी प्राप्त की. वही मृतक की पत्नी कविता देवी ने भाजपा नेताओं के मौजूदगी पुलिस को सौंपी गई आवेदन में कहा है कि 16 नवम्बर को बहरामपुर गांव निवासी ज्योति राय के बेटा कृष्णा राय ने बहला फुसला कर मेरे पति को जहरीली शराब पिला दिया. इस कारण मेरे पति की आंख की रोशनी जाने लगी. हालत बिगड़ने पर हमलोग इलाज के लिए दीघवा-दुबौली ले गये. वहां हालत ज्यादा खराब होने पर बेहतर इलाज के लिए पटना ले गये.
"मेरे पति की शराब पीने से मौत हुई है. जब उन्हें खाना दी तो वे नहीं खाए थे. कारण पूछे तो बताए थे कि कृष्णा भाई के यहां पीकर आया हूं. पता नहीं क्यों आंख खुल नहीं रहा है. दिखाई नहीं दे रहा है." -कविता देवी, मृतक टिंकू की पत्नी