बिहार

bihar

ETV Bharat / state

गोपालगंज में मंदिर के पुजारी हत्याकांड मामले में BJP ने दिया धरना, कहा- 'दोषी को बचा रही पुलिस' - गोपालगंज में पुजारी हत्याकांड

Priest Murder Case in Gopalganj : गोपालगंज में मंदिर के पुजारी की हत्याकांड मामले में भाजपा नेताओं ने गुरुवार को धरना दिया. साथ ही पुलिस पर कई गंभीर आरोप लगाए गए. धरना पर बैठे बीजेपी के लोगों ने कहा कि दोषी को पुलिस बचा रही और निर्दोष को जेल भेज रही है. पढ़ें पूरी खबर..

धरना पर बैठे बीजेपी नेता
धरना पर बैठे बीजेपी नेता

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Dec 21, 2023, 6:27 PM IST

धरना पर बैठे बीजेपी नेता

गोपालगंज : बिहार के गोपालगंज में शहर के अंबेडकर चौक पर स्थित एक मंदिर के पुजारी की हत्यामामले में भाजपा नेताओं ने एक दिवसीय धरना देकर पुलिस की कार्रवाई पर सवाल उठाया है. साथ ही पुलिस पर कई गंभीर आरोप लगाते हुए कहा है कि पुलिस असली दोषी के खिलाफ कुछ नहीं करती, बल्कि निर्दोष लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. इसके अलावा पुलिस ने उस वक्त कोई कार्रवाई नहीं की जब पुजारी गायब हुआ था.

बीजेपी ने दिया धरना : बीजेपी के इस धरना में नेता प्रतिपक्ष विजय सिन्हा भी शामिल हुए. दरअसल, पूर्व नियोजित कार्यक्रम के तहत गुरुवार को शहर के अंबेडकर चौक पर भाजपा नेताओं ने एक दिवसीय धरना देकर शासन प्रशासन के खिलाफ जमकर अपनी नराजगी जाहिर की. बिहार सरकार और जिला पुलिस प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी करते हुए अपनी मांगें रखी. इस दौरान सैकड़ों की संख्या में भाजपा नेता उपस्थित हुए. वहीं नेता प्रतिपक्ष विजय कुमार सिन्हा भी इसमें शामिल हुए.

बीजेपी के धरना में शामिल लोग

सही आरोपियों को नहीं किया गया है गिरफ्तार : धरना पर बैठे बरौली विधानसभा क्षेत्र के विधायक सह पूर्व पर्यटन मंत्री राम प्रवेश राय ने बताया कि जिले की पुलिस ने पुजारी हत्याकांड में सही आरोपियों को गिरफ्तार नहीं किया है. उनके विरुद्ध कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है. घटना की लीपापोती की जा रही है. उन्होंने कहा कि मनोज साह के हत्यारों को गिरफ्तार किया जाए. मृतक के भाई ने नामजदों पर एफआईआर दर्ज कराई है.

'पुलिस गढ़ रही है कहानी' : रामप्रवेश राय ने बताया कि"जिन लोगों का घटना के कोई संबंध नहीं है. वैसे लोगों की गिरफ्तारी की जा रही है. निर्दोष लोगों को प्रताड़ित किया जा रहा है. पुलिस जो कहानी गढ़ रही है. बता रही है, उसपर न ही परिवार के लोगों को विश्वास है और न ही हम लोगों को. घटना को पुलिस डायवर्ट कर रही है. अभी तक मोबाइल बरामद नहीं हुआ है". रस्सी और कपड़ा तो किसी को मिल सकता है. वहीं नेता प्रतिपक्ष विजय सिन्हा ने धरना को संबोधित करते हुए कहा कि ये सत्ता और सरकार अंतिम है.

"ये सत्ता और सरकार अनिश्चितता के दौर से गुजर रहा है और ये भ्रष्टाचारी मानसिकता के लोग भ्रम में जी रहे हैं. व्यवस्था बदलने में देर नहीं लगती है. यह वही धरती है. इस धरती पर गरीबों के मसीहा कहने वाले को सत्ता तक पहुंचाया था और गरीबों की अकूत संपत्ति लूटकर के बिहार की जनता को जंगलराज की ओर धकेल दिया था."- विजय सिन्हा, नेता प्रतिपक्ष

ये भी पढ़ें :

गोपालगंज पुजारी हत्याकांड में युवती समेत हिरासत में 3 आरोपी, हत्या कर निकाली थीं आंखे, काटी थी जीभ

'शादीशुदा प्रेमिका को अश्लील वीडियो से ब्लैकमेल करता था 'पुजारी', प्रेम प्रसंग में हुई हत्या' : DIG

ABOUT THE AUTHOR

...view details