गोपालगंज : बिहार के गोपालगंज में शहर के अंबेडकर चौक पर स्थित एक मंदिर के पुजारी की हत्यामामले में भाजपा नेताओं ने एक दिवसीय धरना देकर पुलिस की कार्रवाई पर सवाल उठाया है. साथ ही पुलिस पर कई गंभीर आरोप लगाते हुए कहा है कि पुलिस असली दोषी के खिलाफ कुछ नहीं करती, बल्कि निर्दोष लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. इसके अलावा पुलिस ने उस वक्त कोई कार्रवाई नहीं की जब पुजारी गायब हुआ था.
बीजेपी ने दिया धरना : बीजेपी के इस धरना में नेता प्रतिपक्ष विजय सिन्हा भी शामिल हुए. दरअसल, पूर्व नियोजित कार्यक्रम के तहत गुरुवार को शहर के अंबेडकर चौक पर भाजपा नेताओं ने एक दिवसीय धरना देकर शासन प्रशासन के खिलाफ जमकर अपनी नराजगी जाहिर की. बिहार सरकार और जिला पुलिस प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी करते हुए अपनी मांगें रखी. इस दौरान सैकड़ों की संख्या में भाजपा नेता उपस्थित हुए. वहीं नेता प्रतिपक्ष विजय कुमार सिन्हा भी इसमें शामिल हुए.
सही आरोपियों को नहीं किया गया है गिरफ्तार : धरना पर बैठे बरौली विधानसभा क्षेत्र के विधायक सह पूर्व पर्यटन मंत्री राम प्रवेश राय ने बताया कि जिले की पुलिस ने पुजारी हत्याकांड में सही आरोपियों को गिरफ्तार नहीं किया है. उनके विरुद्ध कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है. घटना की लीपापोती की जा रही है. उन्होंने कहा कि मनोज साह के हत्यारों को गिरफ्तार किया जाए. मृतक के भाई ने नामजदों पर एफआईआर दर्ज कराई है.
'पुलिस गढ़ रही है कहानी' : रामप्रवेश राय ने बताया कि"जिन लोगों का घटना के कोई संबंध नहीं है. वैसे लोगों की गिरफ्तारी की जा रही है. निर्दोष लोगों को प्रताड़ित किया जा रहा है. पुलिस जो कहानी गढ़ रही है. बता रही है, उसपर न ही परिवार के लोगों को विश्वास है और न ही हम लोगों को. घटना को पुलिस डायवर्ट कर रही है. अभी तक मोबाइल बरामद नहीं हुआ है". रस्सी और कपड़ा तो किसी को मिल सकता है. वहीं नेता प्रतिपक्ष विजय सिन्हा ने धरना को संबोधित करते हुए कहा कि ये सत्ता और सरकार अंतिम है.