बीजेपी विधान पार्षद जनक राम गोपालगंज: बिहार सरकार में पूर्व मंत्री और बीजेपी विधान पार्षद जनक रामने आरजेडी अध्यक्ष लालू यादव पर हमला बोलते हुए कहा कि राष्ट्रीय जनता दल के नेताओं को न तो संविधान पर भरोसा है और न ही देश के लोकतंत्र पर. उन्होंने कहा कि सनातन और रामचरितमानस पर जिस तरह से उनके नेता खास कर शिक्षा मंत्री चंद्रशेखर ने बयान दिया है, वह साफ बताता है कि उन लोगों को सनातन में विश्वास नहीं है.
ये भी पढ़ें:Bihar News : 'रामचरितमानस में पोटैशियम साइनाइड'.. बिहार के शिक्षा मंत्री चंद्रशेखर का विवादित बयान
"जिस तरह से शिक्षा मंत्री चंद्रशेखर ने सनातन को साइनाइड का नाम दिया है, मैं लालू यादव से कहना चाहता हूं कि या तो अपने मंत्री से इस्तीफा ले लें या फिर लालू जी को सनातन धर्म में भरोसा नहीं है तो खुद इस्लाम धर्म को उनको कबूल कर लेना चाहिए. बिहार की जनता को क्यों धोखा दे रहे हैं?"- जनक राम, पूर्व मंत्री सह बीजेपी एमएलसी
एमएलसी जनक राम ने कहा कि मैं तो लालू प्रसाद यादव को सलाह देना चाहूंगा कि जब सनातन धर्म में उनको भरोसा नहीं है तो उन्हें इस्लाम कबूल कर लेना चाहिए. उन्होंने कहा कि जब सनातन धर्म पर भरोसा ही नहीं है तो बाबा साहब भीम राव आम्बेडकर के मार्ग पर चलकर धर्म परिवर्तन कर इस्लाम धर्म कबूल कर लेना चाहिए.
चंद्रशेखर ने क्या बोला था?: दरअसल हिंदी दिवस पर बिहार हिंदी ग्रंथ अकादमी के कार्यक्रम में शिक्षा मंत्री चंद्रशेखर ने कहा था कि रामचरितमानस में पोटेशियम साइनाइड है. जब तक यह रहेगा, तब तक इसका विरोध जारी रहेगा. हालांकि विवाद बढ़ने के बाद उन्होंने सफाई देते हुए कहा कि ऐसा मैंने नहीं कहा. मेरे बयान को गलत संदर्भ में लिया गया है.