गोपालगंज:बिहार विधान परिषद चुनाव (Bihar Legislative Council Election) के लिए 4 अप्रैल को मतदान होना है. सभी दलों की ओर से जीत के लिए जोर आजमाइश जारी है. गोपालगंज में बीजेपी एमलसी प्रत्याशी राजीव कुमार (BJP MLC Candidate Rajeev Kumar) पहली बार चुनावी मैदान में खड़े है. वह पेशे से बिजनेसमैन हैं. शहर में हीरो बाइक की एजेंसी है. इसके अलावा छपरा, पटना समेत कई जगहों पर मोटर कार की एजेंसियां हैं. शिक्षा में बीपीएस कॉलेज भोरे से 1989 में स्नातक पास हैं. उनकी पत्नी सुमुंद सिंह उनके बिजनेस की पार्टनर भी हैं.
ये भी पढ़ें:गोपालगंज में एमएलसी चुनाव: जेडीयू MLA अमरेंद्र पांडेय के आवास पर जनप्रतिनिधि सम्मान समारोह का आयोजन
पांच फ्लैट सुमुद सिंह के नाम: बीजेपी प्रत्याशी द्वारा दायर किए नामांकन हलफनामा के अनुसार राजीव कुमार की पत्नी सुमुद सिंह ने होम लोन भी लिया है. उनके अकाउंट में 141,89,249 रुपये हैं. दिल्ली और पटना में पांच फ्लैट सुमुद सिंह के नाम से है. जिसकी कीमत तकरीबन 94,730,590 रुपए बतायी जा रही है. 2015 से 2021 के बीच सभी संपत्ति बनाई गयी है. इसके अलावा जमीन की प्रॉपर्टी की बात करें तो गोपालगंज में अलग-अलग जगहों पर तीन दर्जन से ज्यादा जगहों पर संपत्ति है, जिसकी मार्केट वैल्यू तकरीबन 255,948,000 है. वहीं खेती योग्य तीन जगहों पर जमीन है, जिसमें शहर के बंजारी में दो जगह, सिधवलिया प्रखंड के सुपौली में एक जगह जमीन है, जिसकी कुल वैल्यू 5,787,000 है.
पति-पत्नी पर लोन:वहीं लोन की बात करें तो सुमुद सिंह ने श्रीगोपाल ऑटो प्राइवेट लि. राजीव ट्रेडकॉल प्रा.लि. और ज्वेलरी शॉप के नाम पर 35,000,000,00 रुपये बैंक का लोन है. सुमुद सिंह सात बिजनेस की पार्टनर हैं, जिसकी कुल प्रॉपर्टी 4,17,54,560 रुपए है. राजीव सिंह के ऊपर भी वाहन का लोन 128400 रुपए है. मकान की बात करे तो पटना में चार फ्लैट है, जिसकी कीमत मार्केट वैल्यू 75,596,400 रुपये है. राजीव सिंह की प्रॉपर्टी की बात करें तो गोपालगंज में ग्रामीण क्षेत्र में आठ जगहों पर जमीन है, जबकि एनओसी एरिया में दर्जन भर जगहों पर जमीन है. सारण में 11, सीवान में 9, बेतिया में एक जमीन का प्लॉट है. कुल प्रॉपटी की मार्केट वैल्यू 852,234,950 रुपये है. जबकि कृषि योग्य तीन दर्जन जगहों पर जमीन है, जिसकी कुल मार्केट वैल्यू 32,208,000 है. वहीं लोन की बात करें तो राजीव कुमार ने श्रीगोपाल ऑटो प्राइवेट लि., राजीव ट्रेडकॉल प्रा.लि. और ज्वेलरी शॉप के नाम पर 45,000,000,00 रुपये बैंक का लोन है.