गोपालगंजः थावे थाना क्षेत्र में सदर विधायक और बीजेपी प्रत्याशी सुभाष सिंह पर हमला किया गया. इस दौरान विधायक के काफिले में शामिल कई गाड़ियों के शिशे तोड़ दिए गए. हमले में उनके तीन समर्थकों को चोट भी लगी है. विधायक ने एसपी, डीएम और चुनाव आयोग से इसकी शिकायत की है. घटना के बाद से इलाके में तनाव का माहौल है.
हरदिया गांव में हमला
जानकारी के मुताबिक बीजेपी प्रत्याशी सुभाष सिंह अपने समर्थकों के साथ प्रचार में निकले थे. उसी दौरान वह थाना क्षेत्र के हरदिया गांव पहुंचे थे. जहां उन पर ईंट, पत्थर और लाठी-डंडे से हमला कर दिया गया. जिसके बाद विधायक और उनके समर्थक गाड़ी छोड़कर पैदल ही भागे और पड़ोस के गांव पहुंचकर राहत की सांस ली. इधर हमलावरों ने काफिले में शामिल गाड़ियों को क्षतिग्रस्त कर दिया.