बिहार

bihar

ETV Bharat / state

गोपालगंजः BJP विधायक के काफिले पर हमला, गाड़ी छोड़ पैदल भागकर बचाई जान - BJP MLA Subhash Singh

विधायक सुभाष सिंह ने बताया कि उनका काफिला हरदिया गांव से गुजर रहा था. तभी अचानक ईंट-पत्थर और लाठी-डंडे से हमला कर दिया गया. सड़क की दोनों ओर से ईंट-पत्थर चलाए जा रहे थे. घटना में उनके तीन समर्थक घायल हुए हैं.

g
v

By

Published : Oct 23, 2020, 9:15 PM IST

गोपालगंजः थावे थाना क्षेत्र में सदर विधायक और बीजेपी प्रत्याशी सुभाष सिंह पर हमला किया गया. इस दौरान विधायक के काफिले में शामिल कई गाड़ियों के शिशे तोड़ दिए गए. हमले में उनके तीन समर्थकों को चोट भी लगी है. विधायक ने एसपी, डीएम और चुनाव आयोग से इसकी शिकायत की है. घटना के बाद से इलाके में तनाव का माहौल है.

हरदिया गांव में हमला
जानकारी के मुताबिक बीजेपी प्रत्याशी सुभाष सिंह अपने समर्थकों के साथ प्रचार में निकले थे. उसी दौरान वह थाना क्षेत्र के हरदिया गांव पहुंचे थे. जहां उन पर ईंट, पत्थर और लाठी-डंडे से हमला कर दिया गया. जिसके बाद विधायक और उनके समर्थक गाड़ी छोड़कर पैदल ही भागे और पड़ोस के गांव पहुंचकर राहत की सांस ली. इधर हमलावरों ने काफिले में शामिल गाड़ियों को क्षतिग्रस्त कर दिया.

देखें वीडियो

मेरा काफिला हरदिया गांव से गुजर रहा था. तभी अचानक ईंट-पत्थर और लाठी-डंडे से जानलेवा हमला किया गया .सड़क की दोनों ओर से ईंट-पत्थर चलाए जा रहे थे. साजिश के तहत असामाजिक तत्वों ने हमला बोला है.- बीजेपीविधायक सुभाष सिंह

गांव में पुलिस कर रही कैंप
घटना की सूचना पर बीजेपी समर्थक लाठी-डंडे लेकर हरदिया गांव पहुंच गए. गांव में माहौल काफी तनावपूर्ण है. पुलिस वहां कैंप कर रही है. पुलिस मौके से दो लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details