गोपालगंज: भारतीय जनता पार्टी द्वारा निकाली गई'लव-कुश रथ यात्रा' गुरुवार को गोपालगंज पहुंची. इस दौरान भाजपा नेताओं ने यात्रा में शामिल लोगों का भव्य स्वागत किया. दरअसल, भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी ने रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया था. यात्रा के दौरान भगवान राम, माता सीता और लव-कुश के चित्रों के साथ झांकियां निकाली गईं. यात्रा में शामिल लोग भगवा झंडे और बैनर वाले वाहनों का काफिला निकाला.
गोपालगंज में लव कुश यात्रा: इस संदर्भ में भाजपा नेता डॉ राजेश वार्नवाल ने कहा कि यह यात्रा अयोध्या में राम मंदिर के निर्माण की खुशी में निकाली गई है. यात्रा के माध्यम से लोगों को रामायण की कथा और लव-कुश के महान कार्यों के बारे में बताया जा रहा है. साथ ही उन्होंने कहा की इस यात्रा को लवकुश समाज के नेतृत्व में निकाली गई है. इसके माध्यम से सारे हिन्दू समाज सनातन धर्म के लोग भाजपा के साथ है. गोपालगंज के भाजपा कार्यकर्ता हिंदू समाज के लोग इस रथ यात्रा में शामिल लोगों का भव्य स्वागत किया, साथ ही उन्हें यहां से आगे की यात्रा के लिए विदा किया गया.