गोपालगंजःभाजपा नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री शाहनवाज हुसैनने कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा है. उन्होंने विपक्षी पार्टियों द्वारा बनाई गई इंडिया एलायंस को इंडी एलायंस कहते-कहते अब भिंडी एलायंस बना दिया. उन्होंने कहा कि इंडि एलायंस अब भिंडी हो गया है. यह इंडि एलायंस नहीं है यह भिंडी एलायंस है. इस एलायंस के हर मीटिंग में एक नेता रूठ जाता है, ये रूठे लोगों का संगठन है.
"इस पार्टी में आपस में अब तक संयोजक तय नहीं हुआ. अभी तक नीति और नेतृत्व तय नहीं है. सिर्फ मोदी जी को गाली देने का फॉर्म है. जो लोग जांच से प्रभावित है वह सब लोग इकट्ठे होकर मोदी जी के विरोध के लिए इकट्ठा हुए हैं. फोटो सेशन के अलावा कुछ नहीं है. इस एलायंस के हर मीटिंग में एक नेता रूठ जाता है. ये ये रूठे हुए लोगों का संगठन है"- शाहनवाज हुसैन, भाजपा नेता
'कांग्रेस ने बिहार के लोगों को धोखा दिया है': पूर्व केंद्रीय मंत्री ने कहा कि पटना में केजरीवाल जी रूठ कर चले गए. बेंगलुरू में नीतीश कुमार जी रूठ गए और मुंबई में ममता दीदी रूठ गईं. कांग्रेस पार्टी रोज सोचती है रूठे को मनाऊं कैसे. कांग्रेस तो मनाने में लगी है. कांग्रेस के लोगों ने कई बार बयान दिया है कि वे राहुल गांधी को नेता मानते हैं. बिहार में नीतीश कुमार ने सभी को इकट्ठा किया था. कांग्रेस पार्टी बिहार के लोगों को धोखा देने में माहिर है. लोक नायक जयप्रकाश और जगजीवन राम के बाद अब नीतीश कुमार को कांग्रेस ने धोखा दे दिया.