बिहार

bihar

ETV Bharat / state

नाव हादसे में पुलिसकर्मी की मौत पर बोले सम्राट चौधरी, शराब माफियाओं से वसूली करने गई थी पुलिस - bjp leader Samrat Choudhary

गोपालगंज उपचुनाव में भाजपा प्रत्याशी कुसुम देवी के समर्थन में प्रचार करने पहुंचे बीजेपी नेता सम्राट चौधरी (bjp leader Samrat Choudhary) ने कहा कि गंडक नदी नाव हादसा जो हुआ है, उसमें पुलिस शराब माफियाओं से वसूली करने गई थी, सता के संरक्षण में शराब बिक्री की जा रही है. गोपालगंज के राजद प्रत्याशी पर झारखंड सरकार में शराब को लेकर ही एफआईआर हुआ है.

सम्राट चौधरी
सम्राट चौधरी

By

Published : Oct 28, 2022, 7:27 AM IST

गोपालगंज: बिहार के गोपालगंज उपचुनाव में भाजपा प्रत्याशी कुसुम देवी के समर्थन में प्रचार करने पहुंचे विधान परिषद में प्रतिपक्ष के नेतासम्राट चौधरी(Samrat Choudhary on policeman death in gopalganj) ने पुलिस पर बड़ा आरोप लगाया है. उन्होंने कहा कि पुलिस नाव पर सवार होकर शराब माफियाओं से वसूली करने गई थी, जिसके कारण नाव हादसा (gopalganj boat accident) हुआ और एक पुलिसकर्मी की मौत हो गई. साथ ही उन्होंने कहा कि गंडक नदी नाव हादसे में पुलिस की मौत शराब माफियाओं का पारामीटर रहा है. ये लोग शराब माफियाओं से वसूली करने गए थे, क्योंकि पुलिस और शराब माफियाओं के बीच सांठ गांठ है. सता के संरक्षण में ये कार्य पूरे बिहार में हो रहा है.

ये भी पढेंःबिहार विधानसभा उपचुनावः दोनों गठबंधन के पास 2024 चुनाव से पहले मजबूत उपस्थिति दर्ज कराने की चुनौती

उपचुनाव की सरगर्मी तेज :दरअसल गोपालगंज उपचुनाव की सरगर्मी काफी तेज हो गई है. महागठबंधन भाजपा व अन्य पार्टी के बड़े नेताओ का दौरा भी जारी है. इस बीच आरोप प्रत्यारोप का दौर भी खूब हो रहा है. कभी महागठबंधन के नेता भाजपा पर तो कभी भाजपा के नेता महागठबंधन पर आरोप लगा रहे है. इस बीच गोपालगंज पहुंचे प्रतिपक्ष के नेता सम्राट चौधरी ने पुलिस समेत सूबे की सरकार पर सीधा आरोप लगाया है. साथ ही उन्होंने एक निजी होटल में पत्रकारों से वार्ता करते हुए कहा कि गोपालगंज उपचुनाव में बीजेपी प्रत्याशी कुसुम देवी के पक्ष में लोगों से मिलने और भाजपा कार्यकर्ताओं से साथ बैठक करने के लिए पहुंचे हैं. उन्होंने कहा कि शराब बंदी कानून 2016 में लागू हुआ फिर भी हर जगह शराब बिक रहे हैं.

"सता के संरक्षण में शराब बिक्री की जा रही है. अगर सता के संरक्षण नहीं होता तो कहीं पर शराब की बिक्री नहीं होती. गोपालगंज के राजद प्रत्याशी पर झारखंड सरकार में शराब को लेकर ही एफआईआर हुआ है. जिसमे वारंट भी निकला हुआ है. प्रत्याशी ने अपने शपथ पत्र में उस मुकदमे का जिक्र भी नहीं किया है. हैरत है कि कहीं मोहन प्रसाद तो कही मोहन प्रसाद गुप्ता नाम का जिक्र भी है. इस मामले को लेकर कई लोगों ने चुनाव आयोग में आवेदन दिया है. चुनाव आयोग को अब करवाई करना है"- सम्राट चौधरी, नेता प्रतिपक्ष, विधान परिषद

'भ्रष्टाचारी लालू की गोद में चले गए नीतीश': सम्राट चौधरी ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर हमला करते हुए कहा कि चंपारण की धरती से महात्मा गांधी महात्मा बने थे. उनके सभी विचारों को भुला दिया. जयप्रकाश नारायण के सारे विचारधाराओं को उठाकर कांग्रेस के गोद में खेलने लगे. भ्रष्टाचारी लालू की गोद में चले गए तो सिद्धांत कहां बचा. बिहार के किसी भी कोने में चले जाइए सभी लोग कहने लगेंगे पलटू राम और हंसने लगेंगे. पहले लालू राजा हुए तब राबड़ी रानी हुईं. अब उनके बेटे युवराज बनकर राजा बनने की तैयारी कर रहे हैं. उन्होंने जनता से अपील की उपचुनाव में भारी मतों से वोट करें, ताकि इनका नशा टूटे और 2024 में मोदी जी के नेतृत्व में सरकार बनाएंगे. नीतीश कुमार ने जब से राजद के साथ गठबंधन किया है तब से पहर दिन अपराध बढ़ा है, जब चीफ सेक्रेटरी ही सुरक्षित नहीं है तो कौन सुरक्षित रह सकेगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details